*होली के दूसरे दिन नक्सलियों ने क्रेशर प्लांट में जमकर उत्पात मचाया , क्रेशर प्लांट में नक्सलियों ने तोड़फोड़ व पिकअप वाहन और एक मिक्सिंग मशीन को आग के हवाले कर दिया* ,,,,,,,,,,,*जर खान की ररिपोर्ट*
बीजापुर::::::::::: 10 मार्च होली के दूसरे दिन नक्सलियों ने क्रेशर प्लांट में जमकर उत्पात मचाया मुरदोण्डा गांव में स्थापित , क्रेशर प्लांट में नक्सलियों ने तोड़फोड़ करते हुवे वाह पिकअप वाहन और एक मिक्सिंग मशीन को आग के हवाले कर दिया है नक्सलियों ने इससे पहले भी एक बार यहाँ घटना को अंजाम दिया है
मिली जानकारी के अनुसार उसूर ब्लॉक के आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुरदोण्डा, गांव मे गुरुवार के मध्य रात्रि को हथियारों से लेंस अज्ञात नक्सलियों ने क्रेशर प्लांट मे जमकर , उत्पात मचाया यहां नक्सलियों ने एक पिक अप वाहन मिक्सिंग मशीन को आग के हवाले कर दिया इतना ही नहीं नक्सलियों ने प्लांट में तोड़फोड़ कर प्लांट को नुकसान पहुंचाया है
घटना की खबर मिलते ही आवापल्ली पुलिस घटनास्थल पहुंचकर कार्रवाई कर रही है ज्ञात हो कि आवापल्ली से बासागुड़ा मार्ग पर बीच में मुरदोण्डा, गांव मे यह क्रेशर प्लांट स्थापित है इससे पहले एक साल पहले इसी प्लांट पर नक्सलियों ने आगजनी तोड़फोड़ करके उत्पाद किया था बताया जाता है कि यह क्रेशर प्लांट तेलंगाना के किसी व्यक्ति का है जो इसे लीज पर लाकर लगाया था