*अड़ानी मामले पर मोदी सरकार की, देश विरोधी खामोशी के ख़िलाफ़ ,कांग्रेस का SBI के सामने धरना-प्रदर्शन *
* दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*मोदी सरकार अड़ानी मामले पर, जेपीसी का करे गठन- विक्रम मंडावी*
*एलआईसी और एसबीआई में करोड़ों लोगों के जमा पूँजी अड़ानी को देकर देश के निवेशकों को मोदी सरकार ने जोखिम में डाला- विक्रम मंडावी*
बीजापुर::::::::::: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के नेतृत्व में बीजापुर नगर के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा बीजापुर के सामने एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन कर मोदी सरकार और भाजपा की कथनी और करनी को लेकर जमकर बरसे।
बीजापुर के विधायक और कांग्रेस नेता विक्रम मंडावी ने मोदी सरकार द्वारा अड़ानी को लाभ पहुँचाने और देश के करोड़ों लोगों के एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थाओं में जमा पूँजी को उद्योगपति गौतम अड़ानी को ऋण दिया है और इन संस्थाओं को घाटे में ला दिया है आज देश के छोटे निवेशक परेशान है भाजपा और मोदी सरकार आज तक अड़ानी को लेकर एक शब्द नहीं कहा है इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि भाजपा, मोदी सरकार और अड़ानी एक है मोदी सरकार के इशारे पर ही एलआईसी और एसबीआई ने एक बड़ी राशि बिना किसी गारंटी के अड़ानी को ऋण दिया है और आज अड़ानी की कंपनी नुक़सान में चल रही है सवाल यह है कि नुक़सान में चल रहे अड़ानी को मोदी सरकार ने हज़ारों करोड़ रुपये के ऋण क्यों दिया है आज देश के छोटे छोटे निवेशक के जमा पूँजी डूबने के कगार पर है दूसरी ओर मोदी सरकार और भाजपा लाभ में चल रहे देश के सरकारी उद्योगों को जानबूझकर अड़ानी को बेच रही है।
अपने सम्बोधन में विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा की मोदी सरकार से माँग करते हुए कहा कि अड़ानी मामले में केवल जेपीसी ही जाँच करे जेपीसी की जाँच से देश के सामने सच्चाई सामने आ जाएगा लेकिन मोदी सरकार और भाजपा आज तक किसी भी जाँच को तैयार नहीं है इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि अड़ानी, मोदी सरकार और भाजपा एक ही है। मोदी सरकार अड़ानी मामले में जेपीसी का गठन करे।
ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने मोदी सरकार, भाजपा और उद्योगपति गौतम अड़ानी को लेकर कहा कि मोदी सरकार उद्योगपति गौतम अड़ानी को बैंकों से हज़ारों करोड़ रुपये के ऋण बिना किसी गारंटी के दिलाते है वही दूसरी ओर मोदी सरकार और भाजपा के दबाव में देश के करोड़ों बेरोज़गारों को जो छोटे छोटे काम धंधे करने के लिए बैंकों से ऋण लेना चाहते है उन्हें भी मोदी सरकार और भाजपा ऋण नहीं देने का दबाव बैंकों पर डालती है।यही कारण है कि आज देश में बेरोज़गारी और महंगाई सबसे अधिक है।
धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,कृषक कल्याण परिषद सदस्य बसन्त राव ताटी, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, वरिष्ठ कांग्रेसी अल्वा मदनैया, वरिष्ठ कांग्रेसी मदनलाल राठी, पीसीसी सदस्य व सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव, पीसीसी सदस्य व प्रवक्ता ज्योति कुमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपतनाम के अध्यक्ष रमेश पामभोई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मद्देड़ तलाण्डी इस्तारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छु राम मौर्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटरू के अध्यक्ष शैलेश मंडावी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंगालूर के अध्यक्ष मंगल राना, बीजापुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष रमेश यालम, ज़िला पंचायत सदस्य सरिता चापा, ज़िला पंचायत सदस्य संतकुमारी मंडावी, सोमारु राम कश्यप, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य अमरवती पुनेम जनपद अध्यक्ष भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम, जनपद अध्यक्षा श्रीमती बोधि ताती, जनपद अध्यक्ष अनिता तेलम, जनपद अध्यक्ष भोपालपतनाम निर्मल मरपल्ली, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, नगर् पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, नगर पंचायत भैरमगढ़ अध्यक्ष सुखमती माँझी, जनपद उपाध्यक्ष भैरमगढ़ सहदेव नेगी, संसद प्रतिनिधि सीता राम माँझी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज अवलम, ज़िला महामंत्री सुखदेव नाग, जितेंद्र हेमला, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, महिला कांग्रेस की ज़िला अध्यक्ष गीता कमल, सरस्वती मंडल, कविता यादव, ममता पांडे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कामेश मोरला, उपाध्यक्ष एजाज़ सिद्दीक़ी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुऐ।