विशेषज्ञ समिति ने किया उपजेल का निरीक्षण,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर ,,,,,,, महिला बाल विकास विभाग नया रायपुर एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिला बीजापुर में उपजेल निरीक्षण हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। विशेषज्ञ निरीक्षण समिति द्वारा दिनांक 10 मार्च 2023 को उपजेल जिला बीजापुर का निरीक्षण किया गया। विशेषज्ञ निरीक्षण समिति द्वारा प्रत्येक बैरक में जाकरी बंदी का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया। जिसमें निरीक्षण के दौरान उपजेल बीजापुर के बैरक में कुल 77 निरुद्ध बंदियों को अवलोकन किया गया एवं सभी बंदियों से पूछताछ की गई। निरीक्षण के दौरान कोई भी नाबालिक बंदी नही पाया गया एवं उनके दिनचर्या के बारें में जानकारी ली गई। जेल के अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया गया जिसकी साफ-सफाई, पेयजल, भोजन कक्ष, स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में भी पूछताछ की गई। जेल निरीक्षण के दौरान श्री बालमिकी ध्रुव (उपजेल अधीक्षक) , श्री बाडसे नागू (किशोर न्याय बोर्ड सदस्य) श्री राहुल कौशिक जिला बाल संरक्षण अधिकारी , श्री गणेश्वर झाडी गैर संस्थागत अधिकारी, कु. आनंदमई मल्लिक (विधिक सह परीवीक्षा अधिकारी), श्री संदीप चिडेम ( सामाजिक कार्यकर्ता ), श्री राजकुमार निषाद (सामाजिक कार्यकर्ता) श्री अखिलेश्वर माहवीर (आरक्षक) विशेषज्ञ समिति के सदस्य उपस्थित रहे।