*आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा ,हड़ताल समाप्ति की घोषाणा* ,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंदल:::::::::आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 जनवरी से चल आ रहे हड़ताल का सुखद समापन छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने बजट में वेतनमान में बढ़ोतरी कर किया।किसके तहत बजट द्वारा एक बड़ा सौगात दिया हैऔर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 10,000,मिनी कार्यकर्ताओं का वेतन 7500 एवं सहायिकाओं का वेतन 5000 करने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ का चले आ रहे हड़ताल समाप्त हो गया है।
विदित हो कि 23 जनवरी से 6सूत्रीय मांग को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने तरह-तरह के तरीके अपनाए और छत्तीसगढ़ सरकार ने उनकी मांग को बजट सत्र में पूरा कर नारी शक्ति को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व रंगों का त्योहार होली पर बड़ी सौगात दिया। हड़ताल के दौरानआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिसजे चलते रंगों का त्यौहार होली का उत्साह दुगुना हो गया,मांग पूरी होने पर हड़ताल स्थल पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका खुश नजर आए और उन्होंने जमकर रंग एक दूसरे को लगाया और होली के साथ-साथ हड़ताल के समाप्त होने और मांग की पूरा होने पर खुशियां जताकर छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिए।रीता वस्त्रकार, दुर्गा मंडावी,लाता सोनी,कौशिल्या दुग्गा, प्रीति साहू,जमुना माहवे,जमुना जैन,मीणा दुग्गा के साथ समस्त कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किये।