*आम जनता ठगा हुआ महसूस कर रही ,भरोसे का नहीं, मुख्यमंत्री के विदाई का अंतिम बजट है युवा, कर्मचारी, महिला सबको ठगा :–विक्रम धुर्वे*,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
79

*आम जनता ठगा हुआ महसूस कर रही ,भरोसे का नहीं, मुख्यमंत्री के विदाई का अंतिम बजट है युवा, कर्मचारी, महिला सबको ठगा :–विक्रम धुर्वे*,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दल्लीराजहरा/डौंडी :::::::::::::::::विक्रम धुर्वे (भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि) ने कहा कि कांग्रेस सरकार भरोसे के संकट से जूझ रही है इसीलिए बजट से पहले ही इस बजट को भरोसे का बजट बताने का प्रयास किया गया था,पर यह भरोसे का नहीं भरोसे को तोड़ने वाला बजट है। हर वर्ग को छला गया, सरकार ने वादा खिलाफी के कीर्तिमान रच दिए है। कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है। यह बात इस बजट से प्रमाणित हो गया है। विक्रम धुर्वे ने कहा कि इस बजट से जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। यह अविश्वसनीय बजट है इसका कोई प्रावधान नहीं है । युवा, कर्मचारी, महिला सब ठगा हुआ महसूस कर रहे है। युवाओं को कैसे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, कोई प्रावधान नहीं है। न कोई इंफ्रास्ट्रक्चर है और न ही कोई पुरानी योजनाओं पर बल दिया गया है। इससे राज्य की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। जनता सरकार के प्रति टकटकी लगाए देख रही थी पर उसके उम्मीदों पर पानी फिर गया है। विक्रम धुर्वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट पूर्व दिये गये संदेश पर प्रतिक्रिया देते कहा कि कांग्रेस की सरकार ने राज्य के विकास पर जरा भी ध्यान नहीं दिया। हर बार केवल सत्ता के आनंद को समर्पित बजट रहा है। एक बार फिर से जनता को छला है। कांग्रेस की सरकार से प्रदेश की जनता का भरोसा उठ चुका है। ये बजट तो कांग्रेस की विदाई का बजट है। छतीसगढ़ का यह बजट लोगो के विकास के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस के भ्रष्टाचारी नेता अधिकारी इनके लिए लाभकारी बजट है इस बजट में ना संविदा कर्मचारियों के बारे में सोचा गया है ना सरकार ने किसानों को लेकर सोचा है यह बजट सिर्फ 2023 में होने वाले चुनाव के रूप में केवल छलावा है। जैसे ठगने में महारत हासिल किए हुए हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता को एक बार पुनः ठग रहे हैं,वही साथ ही साथ बालोद जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से सबसे बड़े नगरपालिका दल्ली राजहरा में ऐसी बहुत सी बहु प्रतीक्षित मांगे रही हैं। जिन्हें दरकिनार कर दिया गया और इस बजट में सरकार ने प्रावधान नहीं दिया है।बालोद जिला से मंत्री होने के बावजूद भी बजट में हमारे विधानसभा में कोई बड़ी सौगात नहीं दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here