*कलेक्टर ने किया जनजातीय युवाओं का स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ*,,, ,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
75

*कलेक्टर ने किया जनजातीय युवाओं का स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ*,,,

,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

बीजापुर जिला प्रशासन एवं पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के द्वारा जनजातीय युवाओं एवं छात्राओं के लिए किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिले में अनामया कार्यक्रम (ट्राइबल हेल्थ कोलैबोरेटिव) अंतर्गत पिरामल स्वास्थ्य द्वारा किशोरों व छात्रों (15 वर्ष से 29 वर्ष) के बीच जनजातीय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्घाटन कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा द्वारा सभा कक्ष में किया गया।
इस कार्यक्रम में बीजापुर ,भैरमगढ़ और अन्य ब्लॉक से 45 किशोर, युवा छात्र आए हुए थे जो अलग-अलग गांव के थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरों और छात्रों के साथ मानसिक स्वास्थ्य, पोषण एवं किशोर प्रजनन लैंगिक स्वास्थ्य, मादक द्रव्यों के सेवन का दुष्प्रभाव, सड़क दुर्घटना, हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग आदि विषयों पर प्रशिक्षण देना है जिससे समुदाय स्तर पर यही युवा प्रशिक्षित होकर गांव के लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे,महिलाएं प्रायः कम उम्र में गर्भवती हो जाती है जो आगे चलकर एनीमिया जैसी गंभीर बिमारी का शिकार हो जाती है। आजकल बच्चो व गर्भवती महिलाओं में कुपोषण आम बात सी हो गई है जो आगे चलकर बहुत सारी बीमारियां जैसे मानसिक स्वास्थ्य, बच्चों में नाटापन, दुबलापन आदि का सामना करना पड़ता है।
जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने कहा कि आदिवासी समुदाय में कुपोषण और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों सहित कई स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है युवाओं और छात्रों को प्रेरित करके हम सभी को स्वास्थ्य व पोषण को प्राथमिकता देकर हर विभाग का कार्य स्तर अच्छा रखने में युवा को प्रशिक्षण देकर सहभागी करना, बाल मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, जागरूकता लाने व्यापक स्तर कार्य करने की बात कही। समुदाय को जागरुक करना जरूरी है इसके लिए योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना जरुरी है समुदाय के लोगों को जागरूक कर मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।उन्होंने किशोरों व छात्रों से कहा कि समुदाय स्तर पर सहयोग करें जिसको लेकर समुदाय में लोग जागरुक हो। किशोरो व छात्रों से उन्होंने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया,
पिरामल स्वास्थ्य के संभागीय कार्यक्रम प्रबंधक बाल मुकुंद शर्मा द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनजातीय युवाओ को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी
इस मौके पर एसडीएम श्री मनोज बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर.बघेल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक, सिविल सर्जन स्वस्थ्य विभाग डा.यशवंत ध्रुव तथा पिरामल स्वास्थ्य के संभागीय कार्यक्रम प्रबंधक बाल मुकुंद शर्मा, जिला समन्वयक समन्वयक सिकंदर माली, जिला समन्वयक भरत साहू ,मांशु शुक्ला ,गांधी फेलो पिरामल, जुबेर आलम ,उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here