*होली के एक दिन पूर्व तेंदू पत्ता गोदाम में जली होली, लाखों का तेंदू पत्ता जलकर खाक….**आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
भानूप्रतापपुर :::::::भानुप्रतापपुर में दल्ली राजहरा रोड स्थित में पश्चिम वन मंडल भानुप्रतापपुर के तेंदूपत्ता गोदाम में सोमवार को करीब 12.00 बजे तेंदूपत्ता के बोरों में आग लग गई। गनीमत यह रही कि तेंदूपत्ता खराब पत्तों से भरे हुए थे जिसे अनुपयोगी मानकर गोदाम के बाहर रख दिया गया था। किन कारणों से आग लगी है यह पता नहीं चल सका हैं। आनन-फानन में नगर पंचायत भानुप्रतापपुर से भेजी गई फायर ब्रिगेड एवं पानी के टैंकरों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और काफी मशक्कत आग पर काबू पा लिया गया हैं। वन विभाग के द्वारा तेंदूपत्ता के आग से बचाने हेतु रखे अग्निशमन यंत्र एवं पानी की व्यवस्था ने आज यहां सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी हैं वन विभाग आग पर काबू पाने के लिए किसी भी रूप में सक्षम नहीं था। जबकि वन विभाग के इन गोदामों में करोड़ों रुपए का पत्ता रखा जाता है और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर के कई तेंदूपत्ता ठेकेदारों की अमानत वन विभाग के भरोसे इन गोदामों में रखी जाती है आगजनी के कारण काफी अफरातफरी का माहौल रहा कुल मिलाकर इस घटना से वन विभाग की नाकामी सामने आई हैं। पश्चिम वनमंडल के गोदाम में तेंदूपत्ता के बोरों में आग लग गई जिससे 25 लाख रुपए के तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड एवं पानी के टैंकर के मदद से आग पर काबू पा लिया है। जिससे बड़ी दुघर्टना पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है लाडो इंटरप्राइजेज राजनांदगांव के ठेकेदार के द्वारा तेंदूपत्ता गोदाम में रखा गया था, ठेकेदार द्वारा परिवहन पूर्व ही पत्तो की छटाई कर 800 बोरा गोदाम से निकाल कर गोदाम परिसर के बाहर रखा हुआ था।