ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की रफ्तार होगी तेज,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
मुख्यमंत्री के भरोसे के बजट में मिला ग्राम पंचायत नैमेड़ को 30 बिस्तरों वाली अस्पताल की सौगात
बीजापुर ,,,,,,,,, जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत नैमेड़ को मुख्यमंत्री के भरोसे के बजट में मिला 30 बिस्तरों वाला अस्पताल अब ग्रामीणों को बीजापुर ईलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उनके गांव में सुसज्जित अस्पताल में मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। ग्राम पंचायत नैमेड़ के वार्ड पंच सकनी नारायण, बाला सेन एवं तुलसी राव सहित वरिष्ठ ग्रामीण एवं महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि नैमेड़ से विभिन्न जांच हेतु सैम्पल लेकर आना पड़ता था अब नैमेड़ के ही लैब में जांच होगा। 24 घंटे डाक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। संस्थागत प्रसव नैमेड़ मे ही होगा। बीजापुर लाने की आवश्यकता नहीं होगी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अब गांव में मिलेगी