अमित जोगी और उनकी पार्टी छ.ग. जनता कांग्रेस (जे.) भाजपा की B टीम, भाजपा के इशारे पर पर काम कर रहे है अमित जोगी- सुखदेव नाग,,,, ,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
89

अमित जोगी और उनकी पार्टी छ.ग. जनता कांग्रेस (जे.) भाजपा की B टीम, भाजपा के इशारे पर पर काम कर रहे है अमित जोगी- सुखदेव नाग,,,,

,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

भूपेश सरकार के चार वर्षों का कार्यकाल प्रदेश का स्वर्णकाल- सुखदेव नाग

बीजापुर
02/03/2023

ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के महामंत्री सुखदेव नाग ने बीजापुर के दौरे पर आये छ.ग. जनता कांग्रेस (जे.) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के बयानों पर पलटवार करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अमित जोगी और उनकी पार्टी छ.ग. जनता कांग्रेस (जे.) मूल रूप से भाजपा के B टीम के रूप में अस्तित्व में आई है इस पार्टी का एक ही मक़सद है कि किसी भी तरह भाजपा को लाभ पहुँचाया जाये, अमित जोगी को यह पता है कि उनका बस्तर और प्रदेश में कोई जनाधार ही नहीं है बावजूद इसके वे भाजपा के इशारे पर मीडिया में बने रहने मात्र के लिए प्रदेश सरकार पर झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाने में लगे हुए है इनके कथनी और करनी को सभी जानते है।
सुखदेव ने अपने विज्ञप्ति में आगे कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल जी के बीते चार वर्ष प्रदेश और बस्तर के लिए स्वर्णिमकाल रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने पूरे देश में सर्वोत्तम राज्य सरकार की छवि गढ़ने में कामयाब रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार बनने के दो घंटे के भीतर प्रदेश के किसानों के क़र्ज़ माफ़ करने के साथ ही 26 सौ 40 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने, सिंचाई कर माफ करने जैसे वादे को पूरा किया है हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, श्री धन्वंतरी योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से लोगों को बेहद सस्ती दर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। हाफ बिजली बिल योजना से लोगों की आर्थिक बचत हो रही है। वहीं स्वामी आत्मानंद स्कूल जैसी क्रांतिकारी योजना से बच्चों को उत्कृष्ट स्तर की शिक्षा दी जा रही है। भूपेश सरकार ने चार साल के कार्यकाल में हर वर्ग को सौगातें ही सौगातें दी है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना जैसी योजनाओं से किसानों, मजदूरों, ग्रामीणों की आर्थिक समृद्धि के द्वार खुले हैं। आदिवासियों को तेंदूपत्ता संग्रहण दर 2500 रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रुपए मानक बोरा करने और समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु वनोपजों की संख्या बढ़ाने से आदिवासियों के जीवन में खुशहाली आई है।सुखदेव नाग ने अपने विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ की आम जनता को चार साल में आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं अस्मिता को पहचान दिलाने के जो कार्य किए हैं वह निश्चित ही बेमिसाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here