*घरेलू गैस के बढते दाम को लेकर, यूवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ, अनोखा प्रदर्शन किया ,चौक में जलाया चूल्हा ,मोदी के पोस्टर को रख कर बनाई चाय *,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
90

*घरेलू गैस के बढते दाम को लेकर, यूवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ, अनोखा प्रदर्शन किया ,चौक में जलाया चूल्हा ,मोदी के पोस्टर को रख कर बनाई चाय *,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

प्रधानमंत्री मोदी 2013 और 2014 कि अपने बातों को याद करें और जनता को राहत दे:- वाधवानी

भानुप्रतापपुर :::::::::::: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देसानुशार  युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज राज वाधवानी व विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु के नेतृत्व में घरेलू रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ केंद्र की आरएसएस भाजपा के मोदी सरकार और उनके सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को घटाने की मांग की गई। देश भर में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान उन्होंने मेन चौक पर चूल्हा जलाकर नरेन्द्र मोदी का पोस्टर रख कर  चाय बनाकर मोदी को उन्की कही बातो का याद दिलाया गया व अच्छे दिन वापस लाने की बात कहीं गई। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव व पार्षद पंकज राज वाधवानी ने कहा लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को अच्छे दिन लाने के लिए वोट दिया था लेकिन देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है यह कहना कही गलत नहीं होगा कि भाजपा सरकार के कार्य जनता के खिलाफ जा रहे है लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बड़े-बड़े वायदे करके जनता से वोट तो ले लिया पर अब वो अपने वायदे पर खरे नहीं उतर रहे हैं। रसोई गैस सिलेंडर के दाम में फिर 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, और कमर्शियल गैस में 350 रु की बढ़ोतरी हुई है,अब जनता सरकार से पूछ रही है कि क्या यही हैं वो अच्छे दिन जिसका सपना चुनाव से पहले दिखाया गया था।

उक्त प्रदर्शन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु ने कहा एलपीजी की बढ़ी कीमत को वापस लेकर देशवासियों को राहत दी जाए और एलपीजी गैस की कीमत को 2014 के स्तर पर लेकर आया जाना चाहिए। केंद्र की मौजूदा आरएसएस भाजपा की सरकार एक तरफ जन हित में काम करने का डंका बजाती है तो वही अपने मित्र अडानी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक बार फिर एलपीजी गैस के दाम में सीधे पचास रूपये तक बढ़ोतरी कर दी है देश में महंगाई बढ़ा कर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम भाजपा द्वारा किया जा रहा है वहीं देश की जनता के लिए यह उचित नहीं है। जिसे देश की जनता अब बर्दास्त नही कर पा रही है। पहले ही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं तो वही अब केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस में दाम बढ़ाकर फिर से आम जनता के घरेलू बजट को बिगाड़ने का काम किया है।

जिला महासचिव अजय पंजवानी ने कहा की मोदी सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाकर भाजपा सरकार को गरीब विरोधी साबित कर रही है। केन्द्र की भाजपा सरकार में रोजगार के अवसर तो उपलब्ध नहीं हो रहे बल्की दिन-ब -दिन महंगाई बढ़ाई जा रही है जिसे आम जन सहन नही कर पा रहा है। वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ की जन हितैषी योजनाओं से ज्ञान लेना चाहिए। भुपेश बघेल की सरकार जन जन के हित में लगातार योजना बना रही हैं राज्य की भूपेश बघेल सरकार प्रदेश के हर वर्ग को मजबूत करने के उद्देश्य से काम कर रही है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा केंद्र सरकार की योजना छत्तीसगढ़ में पूरी तरह फेल है भाजपा सांसद अपने क्षेत्र की समस्या केंद्र तक पहुंचाने में फेल साबित हो रहे हैं। अब जनता भी आरएसएस भाजपा सरकार की मंशा को समझ गई है। आने वाले चुनावों में भाजपा की हार का मुख्य कारण देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ही होगी।

प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, तुलाराम साहु  महासचिव अजय पंजवानी, प्रदेश सचिव प्रकाश नरेटी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र फदियाल, युवा नेता धर्मेंद्र टांडिया ,सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बेंजामिन, जिला महासचिव अज्जू पंजवानी , विधानसभा महासचिव देवेंद्र नेताम , युवा नेता निक्की ठाकुर, मनीष मंडावी  अनुराग शर्मा , उमंग जैन , रविन्द्र कडीयाम , आका यदु,सुशांत उइके , धर्मेंद्र तिवारी ,शेख रिजवान ,विजय बघेल, नरेंद्र पांडे ,सचिन यादव,वेद देवागन,निलेश कटझरे, गोलु डडसेना,विजय बघेल
खिलेश मंडावी,पवेंद्र नागवंशी, सोहेल सोनकर , प्रमोद ऊइके , अनिल कोरेटी ,सैकड़ों की संख्या में नेता युवा कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here