*जैविक खेती मिशन योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण , ग्राम मंच बयनर में अयोजित किया गया *,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंडल::::::::::::::: विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत जैविक खेती मिशन योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 23/24/02/2023 को ग्राम मंच बयनर में अयोजित किया गया कार्यक्रम में सोनाऊ राम गावड़े सरपंच पैरेकोडो,श्री रामप्रसाद तारम अध्यक्ष ग्राम प्रमुख श्री पुसऊ राम दुग्गा, डा के. एस. केराम मृदा विशेज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर, श्री सी. आर. भास्कर सहायक संचालक कृषि कांकेर,श्री संदीप कुमार शोरी उद्यानअधिकारी Durgukondal,श्री मनोहर चंद्रवंशी ग्रा. कृषि विस्तार अधिकारी दमकसा,श्री कमलेश कुमार पदमाकर ((Raeo) हाटकोंडल,श्री डोमेंद्र धारीवाल (Raeo) जाडे कुर्से,श्री विसवा देव बंजारा (ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर) Durgukondal,श्री बलवंत बघेल (सहायक टेक्नोलॉजी मैनेजर) दुर्गुकोंकोंदल,एवम अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी श्री सी. आर भास्कर द्वारा दिया गया। डा केराम द्वारा मिट्टी जांच एवम मिट्टी से। सम्बन्धित जानकारी किसानों को दिया गया। कृषक प्रशिक्षण में जैविक ग्राम चिहरो, बरहेली, कानापाल, झारिपारा, कोडाखुरी, आमागुहान एवम आसपास के किसान बंधु उपस्थित हुए।किसान अर्जुन मानकर,बिसाहू राम,साराधु, मयाराम,दुकेश,दुकालू, शंकर, मनकेर,मनोज,निर्मला भास्कर,सियारी बाई,नीरा बाई,प्रमिला आदि मौजूद रहे।किसानों को वर्मिखाद निर्माण, गौ मूत्र निर्माण स्थल का भ्रमण कराया गया।