*कांग्रेस अधिवेशन का आज दूसरा दिन,अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- देश में नफरत का माहौल, सरकार सबकुछ अपने मित्रों को बेच रही*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
रायपुर:::::::::: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में नफरत का माहौल है, सरकार रेल, जेल, तेल सब कुछ अपने मित्रों को बेच रही है, दिल्ली सरकार में बैठे लोगों का DNA गरीब विरोधी है, देशवाशियों को एक संकल्प लेना है, सेवा, संघर्ष और बलिदान…सबसे पहले हिंदुस्तान,75 साल में आज देश सबसे कठिन चुनौतियों से जूझ रहा है।
सोनिया गांधी ने कहा कि, राहुल गांधी ने मुश्किल यात्रा को पूरा किया, देश और कांग्रेस के लिए ये चुनौती का वक्त है, उन्होंने कहा कि, दलितों अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, हर संस्था का दुरुप्रयोग किया जा रहा है, संविधान के मूल्यों पर चोट की जा रही है, आगे और कठिन वक्त है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार ऐसी बने की हर वर्ग को लगना चाहिए की सरकार मेरी है, आज हमें यह कहने में गर्व हो रहा है कि राहुल गांधी ने जो वादा किया था वह पूरा हुआ है।
राहुल आखिरी दिन, यानी रविवार को संबोधित करेंगे, उधर, खबर है कि पार्टी इस अधिवेशन में अपने संविधान को बदल सकती है, संगठन के पदाधिकारियों को दी गई शक्तियों के नियमों में बदलाव हो सकते हैं।
पहले शुक्रवार को अधिवेशन के पहले दिन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई, इसमें यह फैसला हुआ कि कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के चुनाव नहीं होंगे, बैठक में शामिल सदस्यों ने आम सहमति से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को CWC मेंबर चुनने का अधिकार दिया, इसके साथ ही संगठन में SC-ST, OBC, युवाओं और महिलाओं को 50 फीसदी तक आरक्षण देने का फैसला हुआ।