* कोटवारों ने तहसील स्तर पर ,ब्लॉक मुख्यालय वकावंड में वादा निभाओ रेली निकला एवं मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
जगदलपुर:::::::::कोटवार एसोसिएशन आप छत्तीसगढ़ प्रांतीय संघर्ष समिति के आह्वान पर 16000 कोटवारों का होगा तहसील स्तरीय प्रवेश व्यापी वादा निभाओ रैली ।
कोटवार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रांतीय संघर्ष समिति के आवाहन पर माननीय मुख्यमंत्री जी के किए गए घोषणाओं का ध्यानाकर्षण हेतु अपने कई समस्या एवं मांगों को लेकर 23 फरवरी को बकावंड मुख्यालय में कोटवारों ने तहसीलदार महोदय को जापान सोफा ।
23 फरवरी को ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं वादा निभाओ रैली निकाला गया ।
23 फरवरी 2019 को 3 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने कोटवारों के प्रांतीय सम्मेलन में उनके विधानसभा क्षेत्र में घोषणा किया गया था ।
3 वर्ष पूर्व प्रांतीय सम्मेलन में कोटवारों ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया था एवं अपने समस्याओं से अवगत कराया था, मुख्यमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कोटवारों का नियमितीकरण ठोस विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया था जिससे कोटवारों का समस्या का निराकरण किया जाएगा।
एवं मुख्यमंत्री में यह घोषणा की थी कि 2023 में उनके राजस्व मंत्री के कार्यकाल में कोटवारों को उनके द्वारा पारित माफी मालगुजारी भूमि मालिकाना हक दिया गया था, जो भाजपा के शासनकाल में छीन लिया गया है ।
कोटवारों को हक दिलवाने का अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया ,जिससे कोटवारों में गहन असंतोष व्याप्त है।
प्रांतीय संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन वादा निभाओ रैली तहसील स्तर पर किया जाएगा,जिला स्तरीय किया जाएगा,प्रदेश स्तर पर राजधानी रायपुर में किया जाएगा, और मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा ।