*मंगतूराम पवार पूर्व विधायक ने दिया मान्वता का परिचय दिया*,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर:::::::::::कोयलीबेड़ा क्षेत्र ग्राम चारगांव के रहने वाला 35 वर्षीय दलमुराम आचला का बिमारी के कारण रायपुर संक्रा अस्पताल में निधन हुआ ।
गरीबी के चलते 1.40 एक लाख चालीस हजार रुपए बकाया बील के भुकतान ना करने पर अस्पताल प्रबंधन ने शव् देने को मना कर दिया ।
,हमारी प्रयास रही 1.40 एक लाख चालीस हजार रुपए माफ कर शव को सरकारी ऐबुलेंश में दलमुराम के गृह ग्राम चारगांव तक पंहुचाने में पूर्व विधायक मंगतू राम पवार
ने सहयोग प्रदान किया ….ऐ आर्शिवाद आपकी है।