*भोपालपटनम में छात्रावास एकता दिवस समारोह मनाया गया।*,,, ,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
167

*भोपालपटनम में छात्रावास एकता दिवस समारोह मनाया गया।*,,,

,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

भोपालपटनम। पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास प्रांगण में छात्रावास एकता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम आयोजन हेतु मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला मरपल्ली जनपद पंचायत अध्यक्ष भोपालपटनम को बनाया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष सुशीला गावडे सहायक प्राध्यापक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में इंद्रजीत महाल देव प्रकाश संतोष लटकर और जोहित जंगेल गोपाल झड़ी को बनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा विद्या की आराध्य देवी सरस्वती माता के चित्र पटल पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रीफल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दरमियान छात्रावास के छात्र छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती का वंदना गीत सुनाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों का स्वागत छात्रावास के छात्र नायक छात्रा नायिका एवं छात्रावास के अधीक्षक एवं अधीक्षक या के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा है कि छात्र जीवन में छात्रावास जीवन का एक अलग पहचान रहता है जिसमें अपने घर परिवार को छोड़कर मिलजुल कर विद्या अध्ययन के साथ अनुशासन में रहकर एक अच्छे मार्गदर्शन की राह पर चलने की सीख मिलता है और यही छात्र-छात्राएं कल के भविष्य के निर्माता हैं यही छात्र-छात्राएं यहां से पढ़ लिखकर देश और दुनिया एवम अपने माता-पिता और गांव की पहचान बनाते हैं। छात्रावास जीवन में एकता का एक विशेष पहचान है और हम सब एक रहकर ही सफलता को हासिल कर सकते हैं। छात्रावास जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व होता है ।मुख्य अतिथियों का संबोधन के तत्पश्चात पोस्ट मैट्रिक छात्रावास प्री मैट्रिक छात्रावास के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास अधीक्षक जी रघुवीर एवं छात्र नायक यालम राजाराम छात्र नायिका सुकना कोरम बालिका छात्रावास अधीक्षक का देवकी डम्मूर की एवं समस्त छात्रावास के बालक बालिका अधीक्षक एवं अधिक्षिकाए छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here