*आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सयुक्त मंच का आंदोलन लगातार जारी*,,,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
भोपालपटनम। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच के प्रांतीय निकाय के निर्देशानुसार दिनांक 23/01/2023 से 27/01/2023 तक राजधानी रायपुर में महा धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया इसके बावजूद मांगे न मानने पर दिनांक 29/01/2023 से लगातार अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गया और समय-समय पर प्रदेश के मुखिया के ध्यानाकर्षण हेतु कई बार तहसील कार्यालय कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा गया लेकिन आज पर्यंत तक लगभग 32 दिन होने जा रहा है शासन की ओर से इस संगठन को किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला । ज्ञात हो की 6 सूत्री मांग शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने तक चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदे कलेक्टर दर और नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन हो बालवाड़ी का काम जो शिक्षकों को दिया जा रहा है उसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दिया जाए मासिक पेंशन कार्यकर्ता को 5000 एवं सहायिका को 3000 तथा सेवानिवृत्त एवं मृत्यु पर कार्यकर्ता को 500000 सारी का को 300000 का एकमुश्त राशि दिया जाए मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को समान काम का समान वेतन पूर्ण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तरह दिया जाए शेष कार्यकर्ताओं को रिक्त कार्यकर्ता के पद पर लिया जाए सुपरवाइजर के रिक्त शत-प्रतिशत पदों पर बिना उम्र बंधन परीक्षा के वरिष्ठता क्रम में लिया जाए इसी तरह निशक्त लिया जाए सहायिकाओं को कार्यकर्ताओं के व्यक्ति शत प्रतिशत पदों पर अनुसार दिया जाए 25% पदों के बंधन को समाप्त किया जाए जब तक मोबाइल नेट सुविधा ना हो तब तक मोबाइल पर कोई भी कार्य ना लिया जाए। यह उनके प्रमुख मांगे हैं भोपालपटनम विकासखंड में कुल 232 आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायि कायो को मिलाकर लगभग 450 लोग आंदोलन में शामिल है। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में शासन के द्वारा दिया जाने वाला लाभ शिशुवती माता व गर्भवती माता कुपोषण बच्चे को पोषण आहार का वितरण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है ।और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले जड़े हुए हैं ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का मांग है की सरकार जब तक उनकी 6 सूत्री मांगों को पूर्ण नहीं करती आंदोलन में बैठे रहने का निर्णय लिया है। आने वाले दिनो में गर्मी प्रारंभ होने जा रहा हैं ।अभी भी दिन में तेज गर्मी के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका में शिशुवती माता गर्भवती माता हड़ताल के मंच तक मुख्यालय भोपालपटनम रोज आने जाने में व्यवधान उत्पन्न हो रही है बताया जा रहा है कि कुछ गर्भवती माताएं हड़ताल के पंडाल में बैठे बैठे बेहोश की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। क्योंकि भोपालपटनम विकास खंड का क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा ब्लॉक है। कुछ क्षेत्रों से मुख्यालय तक आवागमन की सुविधा भी का अभाव रहता है ।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच का मांग है कि सरकार हमारी 6 सूत्री मांगों को तत्काल पूर्ण करें जिससे हम सब आंदोलन से वापस जाकर अपनी अपनी कार्य जिम्मेदारी एवम ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें इस आंदोलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच के पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।