* मांगो को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने, विकास खंड दुर्गुकोंदल के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ ने ,गांधीगीरी का मार्ग पकड़ दांडी यात्रा निकाली *,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
64

* मांगो को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने, विकास खंड दुर्गुकोंदल के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ ने ,गांधीगीरी का मार्ग पकड़ दांडी यात्रा निकाली *,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

हड़ताल में शामिल हुए गांधी,,,
गांधी उतरे जायज मांग के साथ,,,?

दुर्गुकोंदल::::::::::::मांगो को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने विकास खंड दुर्गुकोंदल के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ ने गांधीगीरी का मार्ग पकड़ दांडी यात्रा निकाली जिसमे गांधी की भूमिका में उत्कर्ष व टियांश गांधी की वेशभूषा में साथ चलकर यह बताने का प्रयास किया कि जायज मांग के साथ गांधी जी भी है,यात्रा में प्रिय भजन वैष्णव जन ते तेरे कहिए व रघुपति राघव राजा राम भजन के साथ दांडी यात्रा निकाली।यह यात्रा दुर्गुकोंदल के वार्षिक मेला के दिन होने के कारण आम लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहा।
विदित हो कि छः सूत्रीय मांगो के समर्थन मे संयुक्त मंच के प्रान्तीय आह्वान पर दिनांक 23 जनवरी से लगातार अनिश्चित.कालिन हड़ताल पर है.लेकिन शासन द्वारा अभी तक मांगो की पूर्ति नही किये जाने के कारण हड़ताल को विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम प्रभावी करते हुये शासन का ध्यानाकर्षण कर रहे है।संयुक्त मंच प्रान्तीय निकाय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम निम्नासुर है खंड स्तर से 24/2/2023 को सभी खंड व जिला मे हड़ताल स्थल से 11.30 बजे दाण्डी मार्च करते हुये नगर के मुख्य चौराहा अटल चौक पहुंच कर 1.30 बजे से 2.30 तक सत्याग्रह किया गया। तथा चौक में गांधी जी के मुख्य भजन वैष्णव जन के और रघुपती राघव राजा राम का सामूहिक गान किया गया।नित नए अनूठा प्रयोग के तहत दिनांक 25/2/2023 को *लड़की हूं लड़ सकती हूं* जो नारा प्रियंका गाधी ने उत्तर प्रदेश चुनाव मे लगाई थी और आंगनबाड़ी के लिये 11000/- मानदेय की घोषणा पत्र मे कही थी उसको छत्तीसगढ़ मे याद दिलाने के लिये प्रदर्शन करना।उक्त समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के परिवार के सदस्य भी रहेगे। रैली के रूप मे तहसील कार्यालय,महिला बाल विकाश जाकर. समक्ष प्रदर्शन कर तहसीलदार के माध्यम से माननीय स्मृति इरानी महिला एवं बाल विकास मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली और माननीय अनिला भेड़िया मौत्री छत्तीसगढ के नाम से ज्ञापन सौपा जायेगा। दिनांक 26/2/23 से 27/2/2023 तक पोस्टकार्ड या लिफाफा के माध्यम से आग्रह पत्र भेजो अभियान चलाना है और मान.प्रधान मंत्री भारत सरकार और मान.मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ के नाम भेजना । साथ ही सभी विधायको के निवास का घेराव और उनके प्रतिनिधि फेमली मेम्बर को आग्रह पत्र सौपना है यह कार्यक्रम सभी विधायको के गृह निवास पर दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक।दिनांक 28/2/2023 को राज भवन चलो का नारा देना है और जिले मे महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन मान.कलेक्टर के माध्यम से सौपना है। दिनांक 1/3/2023 से 3/3/2023 तक जनसमर्थन हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा पण्डाल स्थल एवं नगर व शहर के सभी चौक चौराहो मे टीम बनाकर आम नागरिको से भी जन समर्थन स्वरूप लगभग पच्चास लाख हस्ताक्षर जुटाना है। समय 12.00 से 3.00 बजे तक,दिनांक 4/3/2023 से 6/3/2023 तक तीन दीन रायपुर राजधानी मुख्यालय मे पहुंचना है और ये तीनो दिन *विधान सभा मार्च/घेराव और संचालनालय महिला बाल विकास विभाग* का भी किया जाना है। जेल भी भरा जायेगा।उक्त सभी कार्यक्रमो मे ध्वनि विस्तार यंत्र का भी प्रयोग किया जायेगा।इस दांडी यात्रा में विकास खंड के रीता वस्त्रकार, दुर्गा मंडावी,प्रीति साहू,कौशिल्या दुग्गा,जमुना माहवे,जमुना जैन,लता सोनी,मीना दुग्गा के साथ समस्त कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here