*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थियों को, हर्षोल्लास के साथ शुभकामनाएं देते हुए विदाई दिया गया*,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
73

*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थियों को, हर्षोल्लास के साथ शुभकामनाएं देते हुए विदाई दिया गया*,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंदल:शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में 22 फरवरी दिन बुधवार को 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को हर्षोल्लास के साथ शुभकामनाएं देते हुए विदाई दिया गया।
विदाई कार्यक्रम की समस्त जिम्मेदारी ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने उठाया,उनके द्वारा विद्यालय में खूबसूरत रंगोली एवं बलून और अन्य सामग्रियों से विद्यालय के साज-सजावट की गई,इसमे सुमित सरकार एवं संघमित्रा नाथ ने राइटिंग बोर्ड पर बहुत खूबसूरत सजावट कर खूबसूरत मैसेज को उकेरा।मुख्य अतिथि सगनी तुलावी सरपंच ग्राम पंचायत खुटगाँव के उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन वंदन के साथ किया गया।इसके पूर्व कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी जब विद्यालय में प्रवेश किए तो 11वीं के विद्यार्थियों ने उन्हें अक्षत तिलक लगाया व पुष्प गुच्छ और करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए सम्मान से स्थान दिया। तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें नाचो नाचो नाचो,गलती से मिस्टेक,मेरी पायल है खनकाई,सुग्घर छत्तीसगढ़ जैसे गीतों पर बच्चों ने काफी खूबसूरत प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम में बारहवीं के विद्यार्थियों के द्वारा कैटवॉक भी किया एवं उन्होंने विद्यालय को गिफ्ट दिया।बाहवी के विद्यार्थियों में से मिस्टर फेयरवेल नोमेंद्र दर्रो व मिस फेयरवेल आशका देवनाथ को चुना व उन्हें फ्लैग से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य एस डी दास ने विद्यार्थियों को विद्यालय में और विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने के साथ ही इस विद्यालय के द्वारा किसी प्रकार की त्रुटि पर उन्होंने खेद जताया साथ ही साथ कहा कि आप इस विद्यालय के और हमारे प्रतिबिंब हो और जहां भी जाओगे इस विद्यालय का नाम जरूर रोशन करना।सभी ने पूरा शैक्षणिक स्टाफ का लाभ उठाया और हमें उम्मीद है कि आप अच्छे परिणाम भी देंगे साथ ही साथ जिले में राज्य में इस विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।इस अवसर पर प्राचार्य एस डी दास,अजय नेताम,संजय वस्त्रकार,दिलीप सेवता, ऐमन धनेलिया,मनीष गौतम,गजेन्द्र टांडिया,अक्षय नायक,सुखसागर कोवाची,पंकज निषाद,सुमित सरकार,शिवकुमार मडावी,हरीश नागराज,प्रमोद यादव,घामेंद्र देशमुख,डिकेश पटेल,अभिनव कुमरा,वासुशंकर सिन्हा,प्रमिता शाहा,श्रुति कीर्ति पाण्डे,संघमित्रा नाथ,बंगोमा चक्रवर्ती,जान्हवी साहू,तीलेश्वरी नुरूटी,ओणम साहू,सीमा देवांगन, तपस्वनी दलाई,मंजू ध्रुव,प्रिया सिंह ठाकुर,दीपा बाउल,जागृति दर्रो,कोमल एलिसा एक्का,देवकुमारी साहू,सोनिया चौधरी,पूजा हलदर,किरण मरकाम,हामिद खान,सीमा विश्वास,मनोजित राय,सुशोभन चक्रवर्ती,सविता कावड़े,मिथिला पुडो,लच्छन दुग्गा,भुनेश्वर नेताम,देवेश पटेल,बालमुकुंद साहू,रामकुमार भुआर्य आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here