युवा कांग्रेस ने चौक में कठपुतली का नाच कराया और ,बताया ई डी मोदी के इशारे पर ,ऐसे ही नाच रही है , पीएम मोदी और ईडी का किया पुतला दंहन ,देवेंद्र यादव सहित कांग्रेस नेताओं के ऊपर, ईडी की जबरिया कार्यवाही नरेंद्र मोदी के डर को प्रदर्शित करता है :- वाधवानी,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
अधिवेशन से ठीक पहले ईडी की कारवाही दिखाकर डराना चाहती है भाजपा- कांग्रेसीयों ने कभी डरना नहीं सीखा – आकाश
भानुप्रतापपुर:::::::::::: नरेंद्र मोदी और ED को एक दिखाकर इनकी मिलीभगत को उजागर करने के उद्देश्य से ईडी के जबरिया छापे से आक्रोशित होकर भानुप्रतापपुर मेंन चौक में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज राज वाधवानी व विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु के नेतृत्व में पीएम मोदी किस तरह से कठपुतली की तरह ई डी का दुरुपयोग कर रहे हैं उसी तरह कांग्रेसियों ने मेन चौक पर कठपुतलियों का नाच करवाया और मोदी ई डी का संयुक्त रूप से पुतला दहन किया ।
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज राज वाधवानी ने कहा की देवेंद्र यादव सहित कांग्रेस नेताओं के ऊपर ईडी की जबरिया कार्यवाही नरेंद्र मोदी के डर को प्रदर्शित करता है ई डी की
कांग्रेस के अधिवेशन के ठीक पहले ई डी की कार्यवाही सवाल खड़े कर रही हैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के खिलाफ सेंट्रल एजेंसियां षडयंत्र कर रही है. कांग्रेस के अधिवेशन को खराब करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता दोगुनी ऊर्जा से काम करेंगे मोदी ईडी को मुंहतोड़ जवाब देगा नेताओं के घर से बैरग लौटना पड़ा ईडी को ईडी नजरें तक नहीं मिला पा रही थी
विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु ने कहा कि आज प्रदेश में ED के छापे को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि 24 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ में आयोजित A.I.C.C के राष्ट्रीय अधिवेशन से भयभीत केंद्र की भाजपा सरकार व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , प्रदेश कांग्रेस के नेताओ व विधायक के घर मे ED के छापे मारकर परेशान कर रही है , वो ED जिसने देश भर में 5000 छापे मारे और मात्र 37 प्रकरण पंजीबद्ध किया वो ED जिसने देश में किसी भाजपा नेता व उसके समर्थक दलाल के घर छापा नही मारा,वो ED जिसने मोदी और शाह के तथाकथित पार्टनर व आका गौतम आडानी जो आजाद भारत का सबसे बड़े घोटाले का आरोपी है ,और जिसने केंद्र सरकार से दबाव पूर्वक देशवासियो द्वारा जमा पैसा राष्ट्रीयकृत व अर्धशासकीय फर्मो से अपने व्यापार धंधों में लगाया , पर ED उक्त मामलों पर मुह छुपाकर घूम रही है
जिला सचिव अजय पंजवानी ने कहा की संघ की भाषा मे जब कांग्रेस अडानी पर जांच की मांग करती है तब ED बुरखा पहनकर गायब हो जाती है फिर मौका खोजकर कांग्रेस नेताओं को परेशान करती है , जिससे इनके आका मोदी और आडाणी खुश हो सके व ताकि कांग्रेस परेशान हो और उनके आका जिसके पास ED का रिमोट है व भाजपा मज़बूत हो सके
युवा नेता महेश ऊईके ने कहा की भाजपा के पास अब कार्यकर्ता नही बचे हैं ,इसलिए ED और CBI का सहारा लेकर केंद्र की भाजपा सरकार लोगो को डराकर लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है
युवा नेता नवनीत ठाकुर ने कहा कि ईडी रमन सिंह बृजमोहन अग्रवाल राजेश मुड़त के घरों में छापे क्यों नहीं मारती कांग्रेस के नेताओं को डराने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है पर कांग्रेस का कार्यकर्ता कभी डरता नहीं हैं
आज के विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता जनक नंदन कश्यप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील बबला पाढी, वरिष्ठ नेता राजकुमार ठाकुर, पार्षद मनीष नाथ योगी पार्षद नरेंद्र कुलदीप श्याम शुक्ला सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बेंजामिन युवा प्रदेश सचिव तुषार ठाकुर, सुन्ना राम तेता ,मुकेश चंद्राकर ,एल्डरमैन नमन जैन ,जिला युवा कांग्रेस के महासचिव अजय पंजवानी, वेद देवागन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस नवनीत ठाकुर ,निलेश कटझरे,युवा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महेश ऊईके, युवा नेता धर्मेंद्र ताडि़या अभिषेक मुखर्जी , नरेश जैसवाल , राजू संघोरिया ,रवि दुग्गा , अनुराग शर्मा , उमंग जैन , खिलेश मंडावी , आयुष शर्मा , शेख रिजवान ,विजय बघेल, तोरण दुग्गा मनीष मंडावी नरेंद्र पांडे सचिन यादव
उमेश पांडे , हसीब खान , मनीष नाग
आदि सैकड़ों युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे