*आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपनी छः सुत्रीय मांग की पूर्ति एवं अपने ऊपर हो रहे दमन के खिलाफ आज रैली प्रदर्शन कर नोटिस को जलाया गया*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
319

*आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपनी छः सुत्रीय मांग की पूर्ति एवं अपने ऊपर हो रहे दमन के खिलाफ आज रैली प्रदर्शन कर नोटिस को जलाया गया*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल::::::::: आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ संयुक्त मंच अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 23/01/23 से हड़ताल एवं धरने पर बैठी हैं,आज आंदोलन का26वा दिन है।संचालनालय के द्वारा आदेश जारी किया जा रहा है औऱ दबाव बनाया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों का चाबी देने,मानदेय रोकने और काम से बर्खास्त करने की धमकी दी गई है लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनके आदेश को मनाने से इंकार कर दिया है।आज उनके आदेश की कॉपी को जलाने का निर्णय लिया और 6सुत्रीय मांगो की पूर्ति एवं दमन की कार्यवाही पर रोख लगाने हेतु मांग पत्र दिया गया,ज्ञात हो कि विगत 4वर्षों से हम अपने मांगो को लेकर आंदोलन करते रहे केवल आश्वासन दिया गया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयिका संयुक्त मचं ने विगत 30दिसम्बर को शासन प्रशासन को अपने मांगो के बारे मे सूचना दी गई थी, लेकिन अब तक चर्चा के लिए नहीं बुलाया गया है।उल्टा दमन करने पर तुली है।प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 2018 के चुनाव में आगनवाड़ी के महिलाओं से कांग्रेस को जितने की अपील करते हुए कलेक्टर दर देने का वादा किया था औऱ अपने चुनाव घोषणा पत्र में भी कहा था लेकिन 4 साल व्यतीत होने के बावजूद भी एक रूपया की वृद्धि नही की सरकार के सभी कार्य करने वाली आगनवाड़ी की कार्यकर्ताओं को न ही केंद्र सरकार ने और न तो राज्य सरकार ने कोई मानदेय मे वृद्धि किया जबकि केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों को साल में दो बार महंगाई भत्ता एवं एक बार वेतन वृद्धि का लाभ मिलता है। हालांकि महंगाई के अनुसार वह भी पर्याप्त नहीं है, फिर भी कर्मचारियों को राहत तो है ।सरकारो का यह एक वौधिक दिवालियापन ही है कि वे सोच नहीं पा रही हैं की 6500 एवं 3250 रूपये मे इन महिलाओं का घर इस बेहताश महंगाई में कैसे चल रहा होगा।आगनवाड़ी की महिलाएं इस बजट से बहुत उम्मीदें लगा रखी है। देखो राज्य सरकार क्या करती है।अपने अधिकारों के लिए हमे आन्दोलन तो चलान ही होगा।

आज के आंदोलन में प्रमुख छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वस्त्रकार जमुना महावे खिलेश्वरी टांडिया प्रीति साहू दुर्गा मंडावी अनसूया हीरोतीन संगीता टांडिया प्रमिला परिहार देवली नरेटी एवं अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाआदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here