*अरविंद केजरीवाल के आगमन की तैयारी को लेकर ,दुर्गूकोन्दल के सर्कल प्रभारियों की हुई बैठक*,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गूकोंदल::::::: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आगमन 19 मार्च को छत्तीसगढ़ में आगमन होगी
रायपुर के साइंस कालेज मैदान कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के आगमन को लेकर ब्लाक के सर्कल प्रभारियों का बैठक रखा गया था। साथ ही संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने रणनीति तैयार की गई व प्रत्येक ग्राम में ग्राम समिति तत्काल प्रभाव से बनाने के निर्देश दिए गए।
एवं युद्ध स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से नए कार्यकर्ता बनाने पर पर चर्चा की गई।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेटी, जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी,ब्लाक अध्यक्ष हिरंगु पूड़ो, बाबूलाल नायक, सर्कल प्रभारी लखेश्वर कोमरा , अरूण कल्लो, बिरसिह नरेटी, मुकेश गावड़े, रैनसिंह दुग्गा, अशोक उइका, चेतन कोमरे, मनोज मंडावी, सोहन गावड़े, राजेश कोमरे, योगेश तारम, फूलसिंह शोरी, मुन्ना राम, उमेंद, बली राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।