*प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन हेतु ,माननीय मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री व सचिवों के नाम ,विधायक एवं संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*20 फरवरी को जंगी प्रर्दशन राजधानी मे*
बीजापुर::::::: छ्ग शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रहलाद जैन वा जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे शिक्षक एल बी संवर्ग जिसमे सहायक शिक्षक,शिक्षक एवं व्याख्याता को प्रथम नियुक्त तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन,वेतन विसंगति क्रमोन्नति,पदोन्नति वा ओपीएस या एन पीसीएस विकल्प हेतु समय सीमा मे वृद्धि को लेकर आंदोलन के प्रथम चरण मे माननीय मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री वा मुख्य सचिव ,सचिव स्कूली शिक्षा विभाग,वित्त विभाग सामान्य प्रशासन विभाग ,संचालक लोक शिक्षण एवं पेंशन भविष्य निधि के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर श्रीमति सुमन राज को दिनाँक 14.02.23 को सौंपा गया।
आंदोलन के द्वितीय चरण मे आन दिनाँक 16.02 23 को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन माननीय विधायक बीजापुर विक्रम शाह मण्डावी को सौंपा गया।
उन्होंने इस हेतु सी एम से चर्चा का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन मे उक्त माँगों के अलावा पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा केंद्र के समान 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष करने वा जन घोषणा पत्र के अनुसार माँगों को पूरा करने की माँग की गई है।
हालाकि पूर्व सेवा गणना मोर्चा वार्ता का पक्षधर है किंतु मांगे पूर्ण नही होने की स्थिति मे प्रदेशभर के शिक्षक एल बी संवर्ग उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की होगी।
प्रतिनिधि मंडल मे जिला उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप झाड़ी,महामंत्री वसीम खान,ब्लाक अध्यक्ष शिव पूनेम,विजय चापड़ी, पूर्णचंद बेहरा,विजय झाड़ी,संजीव अवस्थी ,महेन्द्र काशी,विनोद मड़े,बोड़के मास्कर,रवीन्द्र मोरला ,सुखराम साहनी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।