प्राकृतिक आपदा पीड़ितो के 3 वारिसों को 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत,,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर ,,,,,,,,,, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र (6)4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए कुल 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। जिसके अंतर्गत सर्पदंश से मृत्य के 2 प्रकरण में मृतिका संगीता कुड़ियम के निकटतम वारिस उनके पिता श्री पोरिया कुड़ियम ग्राम धनोरा तहसील बीजापुर , मृतक संदीप सोयम निकटतम वारिस उनकी पत्नि श्रीमती सरिता सोयम ग्राम फुतकेल तहसील उसूर को 4-4 लाख स्वीकृत किया गया। इसी तरह नदी मे डूबने स मृत्यु के 1 प्रकरण में मृतक सोमडू कुंजाम के निकटतम वारिस उनकी पत्नि श्रीमती कुंजाम बंडी ग्राम धर्मारम तहसील उसूर को 4 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।