* चिन्ना कोवाली में वनाधिकार अधिनियम कानून 2006 एवं नियम 2007 यथा संशोधित नियम 2012 तथा वन संसाधन से संबंधित नियम 2022 के तहत एक कदम गांव के लोगों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से वास्तविक जानकारी प्रस्तुत की*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::आज दिनांक 20/01/2023 को अनूसूचित क्षेत्र बीजापुर के पुरसुंगा पुकमूरिया देवी देवताओं के प्रांगण नार चिन्ना कोवाली में वनाधिकार अधिनियम कानून 2006 एवं नियम 2007 यथा संशोधित नियम 2012 तथा सामूदायिक वन संसाधन से संबंधित नियम 2022 के तहत एक कदम गांव की ओर तर्ज पर लोगों वास्तविक जानकारी प्रस्तुत कर लाभ दिलाने के उद्देश्य से ,
सर्व आदिवासी जिलाध्यक्ष अशोक कुमार तलांडी के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले के गांव गांव जाकर जिला रिसोर्स पर्सन तिरूमाल राजेन्द्र कडती, ब्लाक रिसोर्स पर्सन तिरुमाल लक्ष्मण कडती बीजापुर,महेश टिंगे भोपाल पटनम,तिरूमाय ज्योति कडती उसूर (आवापल्ली) द्वारा नार व्यवस्था रूढ़ि जन्य पाऱंमपारिक ग्राम सभाओं का आयोजन कराकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
जिसमें निवर्तमान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने वर्ष 2006 से 2022 तक महसूस किया ,
देश में आदिवासियों के साथ मूल निवासियों के रूप में निवासरत समुदाय के लोगों को आज पर्यंत तक महत्वकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिला ,
इसलिए पुनः वास्तविक मकान बाडी एवं जीविकापार्जन हेतु भूमि हीनों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शासन द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे इन्हें अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है बहुत जल्द लोगों को लाभ मिलेगा।