*मोहला:——राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती तेजकुंवर नेताम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया मोहला जिले के पाउरखेड़ा और रेंगाकठेरा छात्रावास और आश्रम का निरिक्षण*

0
291

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

मोहला:——राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती तेजकुंवर नेताम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया मोहला जिले के पाउरखेड़ा और रेंगाकठेरा छात्रावास और आश्रम का निरिक्षण तेज कुंवर नेताम अपने मोहला प्रवास पर थी,

और अपने क्षेत्र की जनता से और उन्की समस्याओ से रूबरू होने के बाद इन दोनों छात्रावासों का औचक निरिक्षण किया और बच्चो को शासन से मिलने वाली योजनाओ के सही क्रियांन्वयन की जानकारी ली और उनको मिलने वाली सुविधाओं का औलोकन करने के पश्चात हॉस्टल अधीक्षकों से चर्चा की और उनको हो रही समस्याओ पर भी चर्चा की एवं उन्हें आस्वस्त किया की हॉस्टल को मिल रही सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने देंगे जिस से हमारे क्षेत्र में दूर दूर से आकर पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी बात की कमी ना हो उन्होंने कहा बच्चों को पढ़ने और उन्के अन्य कार्यो में जैसे खेलकूद चित्र कला आदि में भी उन्हें खूब प्रोत्साहित करे ये ना केवल हमारे जिले का बल्कि देश का भविष्य है अपने माँ बाप के साथ साथ हमारे जिले और राज्य का भी नाम रौशन करने पाए माननीय अध्यक्षा मैडम के द्वारा बच्चों से भी चर्चा की और उन्की भविष्य की इच्छाओ को जाना की आप क्या बनना चाहते है, कुछ बच्चो ने डॉक्टर तो कुछ ने टीचर और कुछ बच्चो ने नर्स बनने की इच्छा जाहिर की तब मैडम ने बच्चो को खूब मन लगा कर पड़ने की सलाह दी और किसी भी तरह की परेशानी होने पर शासन द्वारा उपलब्ध टोल फ्री नबर की जानकारी भी बच्चों को दी, अध्यक्ष मैडम ने स्वयं कमरों का निरक्षण किया और रेंगाकठेरा हॉस्टल में विगत्त 2वर्षो से बंद पड़े सी सी टीवी कैमरे को जल्द चालू करवाने की सलाह दी उसी तरह विगत्त 2वर्ष पहले लगे आरो प्लांट को जो अब तक चालू ही नहीं किया गया

उसे भी चालू करवाने के निर्देश दिए और उस पर आवश्यक कार्रवाही हेतु विभाग को सूचित करने की बात की और खाली पड़े होम गार्ड के पद पर जल्द से जल्द नियुक्ती का आश्वासन भी दिया पाउरखेडा कन्या आश्रम में भी छोटे बच्चो से बर्तन मँजवाता देख पूरे स्टाफ को बुला कर समझाइस दी गयी की दुबारा बच्चों से ये ना कराये आश्रम की सारी व्यवस्थाओ का अवलोकन करने के पश्चात मोहला में चल रहे दो दिवसीय भव्य मानस मण्डली कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात उन्का काफिला वापस रायपुर की ओर चल पड़ा, आयोग अध्यक्षा मैडम तेज कुंवर नेताम के साथ जिले के प्रतिष्ठित अधिवक्ता धनंजय पाण्डेय, कन्हैया सिंह राजपूत जिला सचिव कॉंग्रेस कमेटी, मनीष कौशिक पी.आर.ओ.( बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर )! उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here