शपथपूर्वक अभिकथन हेतु उपस्थित होने की सूचना,,, ,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
67

शपथपूर्वक अभिकथन हेतु उपस्थित होने की सूचना,,,

,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

बीजापुर ,,,,,- 20 दिसम्बर 2022 को ग्राम पोर्रोवाड़ा एवं तिमेनार के मध्य जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना के संबंध में दण्डाधिकारी जांच किया जाना है। जिसमें 20 दिसम्बर 2022 को डीआरजी टीम एवं एसटीएफ की पुलिस टीम की संयुक्त बल नक्सल गश्त सर्चिग रवाना हुई थी कि घटना 20 दिसम्बर 2022 को ग्राम पोर्रावाड़ा एवं तिमेनार के माध्य जंगल में पूर्व से घात लगाकर बैठे 20-25 आरोपी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी की हत्या करने एवं हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग किया गया। पुलिस बल द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करने पर जंगल पहाड़ की आड़ लेकर लेकर आरोपी नक्सली भाग गये फायरिंग बंद होने के उपरान्त पुलिस बल द्वार घटना स्थल की सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 1 पुरूष माओवादी का शव व उसके पास से 01 नग, 08 एमएम पिस्टल मय 47 जिन्दा राउण्ड भरा मैगजीन, 01 नग डोटेनेटर, कार्डेम्स वायर लाल रंग का लगभग 10 मीटर, फ्युज वायर हल्के नीले रंग का लगभग 10 मीटर, नक्सली वर्दी काले रंग का 01 जोड़ी लोवर काले रंग का 01 नग छाता काले रंग का 02 नग, जरकीन पीले रंग का 01 नग, टिफिन 03 लीटर वाला 01 नग, नक्सल साहित्य नोट बुक 02 नग एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। उक्त घटना पर थाना मिरतुर में अपराध क्रमांक 00/2022 अंतर्गत धारा 147, 148, 149़, 307 भारतीय दण्ड विधान 25.27 आयुध अधिनियम एवं 3.4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम कायम किया गया है। उक्त घटना के संबंध में जो कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी रखते हैं वे न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैरमगढ़ के समक्ष शपथपूर्वक अभिकथन हेतु 20 जनवरी 2023 को उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here