*एसपी अक्षय कुमार की निर्देशन में अवैध रूप से शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार*

0
331

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के
थाना मानपुर में दिनांक
15/01/2023
• अवैध रूप से शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार
• मानपुर पुलिस ने 1 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अ. चौकी श्री वाई अक्षय कुमार (भा0पु0से0) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना मानपुर प्रभारी अनिल ठाकुर के नेतृत्व में दिनांक 14/01/2023 को मानपुर थाना स्टाफ के जुर्म जरायम पता साजी व पेट्रोलिंग गस्त् के लिये फडकी, तोलूम की ओर रवाना हुआ था, गस्त कर वापस मानपुर आते समय फडकी के पास मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यकक्ति शराब भट्टी मानपुर से कालेज रोड मानपुर की ओर बैंग में शराब लेकर पैदल ले जा रहा है कि सूचना तस्दीकी पर गवाह के साथ हमराह स्टाप के एक व्यक्ति जो पैदल आ रहे थे को घेराबंदी कर पकडे, नाम पता पूछने पर अपना नाम हेमंत साहू पिता कौशल साहू उम्र 30 साल साकिन भर्रीटोला थाना मानपुर जिला मोहला मानपुर अं0चौकी (छग) का रहने वाला बताया जिसके पास रखे काला रंग के बैग को तलाशी को लेने पर 45 पौवा स्पेशल विस्की शराब प्रत्येक में 180ML भरा हुआ जुमला 8.100 बल्कश लीटर किमती करीबन 5,400/- रूपये एवं 4 बोतल सीम्बा् बियर स्ट्रा स्ट्रांग प्रत्येक बोतल में 650 ML भरा हुआ जुमला 2.600 बल्क लीटर कीमती 800 रूपये, कुल जुमला शराब 10.700 बल्क लीटर, कुल जुमला कीमती 6200 रूपये, मिला जिसे जप्ती की कार्यवाही की गई । आरोपी हेमंत साहू का कृत्य अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत दिनांक-14/01/2023 के 21/55 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल ठाकुर, सउनि कार्तिक चंद्रवंशी, आर0 476 मेहर भंडारी, आर0 1649 दानूराम उसारे सायबर सेल प्रभारी उप निरी बंजारे, प्र0आर0 गौतम भुआर्य, आर0 1434 डामेश्वर ठाकुर विशेष सराहनीय भूमिका रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here