*33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चर्तुथ दिवस*

0
83

जिला बालोद में
दिनांक 15.01.2023

 33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चर्तुथ दिवस डौण्डी के साप्ताहिक बाजार में नुक्कड नाटक के माध्यम से आम जनों के बताया गया सड़क सुरक्षा के नियम

 समझाईष अभियान के साथ-साथ 47 लापरवाह वाहन चालकों पर किया गया 19900 रू. का किया गया चालानी कार्यवाही।

 बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का पालन करे।

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्षन में एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बालोद सुश्री नवनीत कौर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रतीक चतुर्वेदी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में बालोद जिले में 33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम यातायात सप्ताह 2023 के चतुर्थ दिवस यातायात जागरूकता रथ डौण्डी पहुंची जहां ‘‘बालोद के रंग’’ कला जत्था के कलाकारों द्वारा डौण्डी के साप्ताहिक बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों जैसे बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक देखने आएं आम नागरिकांे एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट का वितरण कर शपथ दिलाई गई की सड़क सुरक्षा नियमों का स्वंय तो पालन करेंगे साथ ही दुसरो को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित करेंगें।
यातायात सप्ताह के चर्तुथ दिवस मोटर वाहन चालको को समझाईष कार्यक्रम के साथ-साथ लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें समझाईष के साथ-साथ ओव्हरहाईट वाहन चालन, नो एंट्री में वाहन प्रवेष, प्रेषर हार्न का प्रयोग, तेज गति से वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन चलाना, ओव्हरलोड़ माल/यात्री परिवहन, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाना, नम्बर प्लेट का स्पष्ट न लिखा होना, एवं मौके पर वाहन के दस्तावेज पेष नहीं करने, वाहन चलाते हुए मोबाईल से बात करना बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाते पाये जाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही कर 47 वाहन चालकों के विरूद्व 19900 रू. वसूल किया गया है। आम जनो एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। चेकिंग अभियान बालोद पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा। बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि वाहनों में प्रेषर हार्न का प्रयोग नहीं करे, नो एन्ट्री में वाहन प्रवेष न करें एवं अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवशय लगावे व वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे अथवा मोबाईल में सॉफट कॉपी में अपने दस्तावेज सुरक्षित रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here