*दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को ,जिला प्रशासन का अल्टीमेटम, जल्द ख़त्म करे आंदोलन, नहीं तो*,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
129

*दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को ,जिला प्रशासन का अल्टीमेटम, जल्द ख़त्म करे आंदोलन, नहीं तो*,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

रायपुर::::::: छत्तीसगढ़ में दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को जिला प्रशासन ने आंदोलन ख़त्म करने के लिए अल्टीमेटम दे दिया है, वह पिछले ढाई महीने से अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर है, ऐसा नहीं करने पर उन पर प्रशासन कार्रवाई करेगा।

मंगलवार को एडीएम के द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आंदोलन खत्म करें, वरना कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस के मुताबिक इलाके में कानून व्यवस्था की बड़ी समस्या खड़ी हो रही है।
ऐसे में अब आंदोलन की अनुमति नहीं दी जा सकती।

एडीएम के इस पत्र को लेकर कर्मचारी हलकों में नाराजगी देखी जा रही है, संघ की प्रांत अध्यक्ष माधुरी मृगे ने कहा है कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।

इधर, पंचायत विभाग ने उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देने संबंधी एक प्रस्ताव मंत्रिमंडल के लिए बनाया है।
चर्चा है कि इसे अगली बैठक में रखा जा सकता है।

इसके लिए आंदोलनरत महिलाओं ने पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे और विभाग के पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर अपनी मांग रखी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here