*33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस हेलमेट रैली निकालकर शहर भ्रमण किया गया…..पढ़े पूरी खबर…….राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
78

जिला बालोद में
दिनांक 11.01.2023

 33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस हेलमेट रैली निकालकर शहर भ्रमण किया गया।

 पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर किया जागरूकता रथ को रवाना

 नयापारा बालोद एवं ग्राम हल्दी में किया गया नुक्कड नाटक का मंचीय कार्यक्रम

 बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील यातायात नियमों का पालन करे।

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देषन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीष राठौर के मार्गदर्षन में एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बालोद सुश्री नवनीत कौर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक व यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में बालोद जिले में 33 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार यह सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रदेष के सभी जिलों में दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जा रहा है। इसके परिपालन में बालोद जिले मे भी हेलमेट रैली निकालकर यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 प्रारंभ किया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ‘‘यातायात जागरूकता रथ‘‘ को रवाना किया गया। यातायात जागरूकता रथ के साथ-साथ यातायात बालोद अधिकारी/कर्मचारी, र.के. बालोद के महिला एवं पुरूष स्टाफ, साइबर सेल बालोद के स्टॉफ एवं परिवहन विभाग बालोद के अधिकारी के साथ हेलमेट रैली निकाली गयी। यह हेलमेट रैली जय स्तंभ चौक बालोद से प्रारंभ होकर, दुध गंगा, बस स्टैण्ड, दल्ली चौक, घड़ी चौक, हलधर चौक, मधु चौक होते हए यातायात कार्यालय बालोद आकर समाप्त हुई। आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने के लिए समस्त दुपहिया वाहन चालकों को पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद द्वारा यातायात नियमों के पालन करने शपथ दिलाई गयी।
‘‘बालोद के रंग’’ कला जत्था के कलाकारों द्वारा नयापारा बालोद एवं ग्राम हल्दी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों जैसे बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक देखने आएं आम नागरिकांे एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट का वितरण कर शपथ दिलाई गई की सड़क सुरक्षा नियमों का स्वंय तो पालन करेंगे साथ ही दुसरो को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित करेंगें।
यातायात सप्ताह दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक प्रतिदिन लर्निंग लायसेंस बनाने वाले इच्छुक वाहन चालकों को ‘‘लर्निंग लायसेंस बनाने षिविर’’ का आयोजन किया जा रहा है। यातायात कार्यालय बालोद में आधार कार्ड, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र 08वीं 10 वीं का मार्कषीट, 02 पासपोर्ट साईज फोटो व निर्धारित शुल्क के साथ यातायात कार्यालय बालोद में उपस्थित होकर लर्निंग लायसेंस बनवा सकते है।
कल दिनांक 12.01.2023 को बालोद शहर के प्राइवेट एवं शासकीय विद्यालयों के प्राचार्याें को स्कूली छात्र/छात्राओं के साथ ‘‘यातायात सड़क सुरक्षा’’ विषय पर निबंध लेखन, चित्रकला, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता शाला स्तर में आयोजित कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों की नामावली यातायात कार्यालय बालोद में उपलब्ध कराने लेख किया गया है तथा थाना गुरूर के साप्ताहिक बाजार में नुक्कड नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है।
बालोद पुलिस आम नागरिको से अपील करता है कि वाहन चालाते समय हमेषा हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करे नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने नहीं देवे। बालोद पुलिस चेकिंग अभियान लगातार जारी है, इसी क्रम में कल दिनांक 10.01.2022 को ओव्हरलोड़ वाहन चालन करने वाले 02 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर प्रत्येक से 12000-12000 रू. का जुर्मान वसूल किया गया है। कुल 08 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 26500 रू. समन शुल्क वसूल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here