पेंशन प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतु विशेष पेंशन शिविर एवं प्रशिक्षण का आयोजन 13 जनवरी को,,,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
बीजापुर ,,,,, संयुक्त संचालक कोष ,लेखा एवं पेंशन बस्तर संभाग जगदलपुर के पत्र के परिपालन मे एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार बस्तर संभाग अर्न्तगत लंबित पेंशन प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतु विशेष पेंशन शिविर एवं पेंशन प्रकरणों के निपटारे में विलंब के कारणों तथा निराकरण पर 13 जनवरी 2023 को जिला कार्यालय बीजापुर के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा एवं पेंशन शिविर का आयोजन कार्यालय जिला कोषालय में आयोजित होगा। जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज कुमार नारंग ने बताया है कि उक्त प्रशिक्षण एवं शिविर में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ पेंशन शाखा प्रभारी के साथ उपस्थित होंगे।