मनीष कौशिक की रिपोर्ट
*वनांचल मोहला के 16 बच्चे इंस्पायर अवार्ड जिला स्तरीय मॉडल के लिए चयनित*
*इंस्पायर अवार्ड योजना में मोहला ब्लॉक 16 बच्चो का चयन, जिला स्तर पर प्रदर्शित करेंगे अपना मॉडल*
*मानक इंस्पायर अवार्ड योजना में मोहला के 16 विज्ञान मॉडल चयनित*
मानक इंस्पायर अवार्ड योजना अंतर्गत मोहला ब्लॉक के 16 होनहार बच्चो का चयन जिला स्तर पर नवाचार मॉडल प्रदर्शनी हेतु हुआ है। विज्ञान व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष स्कूली बच्चों नवाचारी मॉडल को चुन कर प्रदर्शनी कराई जाती है। इस कड़ी में मोहला क्षेत्र के 16 बच्चो का मॉडल जिला स्तर के लिए चयन हुआ है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन बताया कि कक्षा 6 से 10 तक के स्कूली बच्चे इस योजना में अपने नवाचारी विचार ऑनलाइन करते है। चयनित नवाचारों को पहले जिला स्तर पर फिर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। जिला स्तर पर चयनित बच्चो को मॉडल बनाने के लिए 10 हजार राशि उनके खाते में दी जाती है। पूर्व वर्ष में मोहला से राज्य स्तर के लिए 24 व राज्य स्तर के लिए 3 मॉडल का चयन हुआ था। इस योजना का उद्देश्य विज्ञान में रुचि रखने वाले बच्चो के नवीन आईडिया को प्रदर्शित कर प्रोत्साहित करना है।
इस योजना में उ मा विद्यालय दुगाटोला, हाई स्कूल कंदाडी, माध्यमिक शाला रेंगकठेरा, पाटनवाड़वी, धोबेदण्ड, पेंदाकोड़ो, मजियापार, माटकसा, कुंजामटोला, मुकादाह, छुरियाडोंगरी, मरकाटोला के बच्चे चयनित हुए है। चयनित बच्चो व उनके विज्ञान शिक्षको को विधायक इन्द्रशाह मण्डावी, संजय जैन, डीईओ के के बंजारे, बीईओ राजेन्द्र देवांगन, एबीईओ दरबन बोगा, बीआरसी खोमलाल वर्मा ने बधाई प्रेषित किया है।