*डोंगरीया खुर्द पंचायत में नाली निर्माण , जनपद सदस्य अश्वनी यदु ने किया भूमिपूजन*,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
50

*डोंगरीया खुर्द पंचायत में नाली निर्माण , जनपद सदस्य अश्वनी यदु ने किया भूमिपूजन*,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

कवर्धा,पंडरिया ::::::::जनपद पंचायत पंडरिया के डोंगरिया खुर्द पंचायत में जनपद सदस्य अश्वनी यदु एवं सरपंच प्रतिनिधि अश्वनी कुर्रे के हाथों भूमि पूजन सम्पन्न हुवा ।

दामापुर बाजार से फास्टरपुर जाने वाले मुख्य मार्ग में पानी का आवागमन नहीं होता था जिसके कारण बिच सड़क पानी भरने से सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती थी मुख्य मार्ग से आने जाने वालों को तकलीफ होने के साथ साथ किसानों को अपना आनाज लाने में एवं ग्राम वाशीयों को चलने फिरने में काफ़ी मुश्किलों से गुजरना पड़ता था ।

समस्या को देखते हुए क्षेत्रिय जनपद सदस्य अश्वनी यदु द्वारा ग्राम में आयोजित जयंती कार्यक्रम में उक्त नाली निर्माण हेतु अपने मद से नाली निर्माण हेतु घोषणा किया गया ।

आज भूमि पूजन सम्पन्न हुवा उक्त नाली निर्माण होने से आने जाने वालों को काफ़ी सुविधाएं मिल पायेगी।

भूमि पूजन के दौरान ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि श्री अश्वनी कुर्रे , पंच श्री फागु राम साहू , पंच श्री विजय ग्राम पटेल श्री चैतू राम साहू , ग्राम के कोटवार एवं ग्राम वाशी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here