अंबागढ़ चौकी:——*जिला शिक्षा अधिकारी ने किया चौकी ब्लॉक के शालाओं का निरीक्षण*

0
111

अजय रामटेके की रिपोर्ट

*जिला शिक्षा अधिकारी ने किया चौकी ब्लॉक के शालाओं का निरीक्षण*
***†****************
अंबागढ़ चौकी:- जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने आज चौकी विकासखंड के एबीईओ रूपेश तिवारी के साथ विकासखंड के शालाओं में आकस्मिक दबिश दी।।सबसे पहले उनके द्वारा कन्या हायर सेकेंडरी बांधाबाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के उन्होंने पाया कि संस्था में एक साथ 5 शिक्षक अवकाश पर थे, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए भविष्य में एक साथ इतने सारे शिक्षको का अवकाश स्वीकृत नहीं करने का निर्देश दिया ।उन्होंने बच्चो से पाठ्यक्रम पूर्णता के संबंध में जानकारी ली।जिन जिन शिक्षको का पाठ्यक्रम अपूर्ण था, उन्हे फटकार लगाते हुए तत्काल पूर्ण कराकर पुनरावृति प्रारंभ करने का निर्देश दिया।।अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम संतोषप्रद नहीं होने के कारण वार्षिक परीक्षा हेतु विशेष प्रयास कर परीक्षा परिणाम में गुणात्मक वृद्धि हेतु सभी शिक्षको को निर्देशित किया।। डीईओ ने इसके बाद मिडिल स्कूल बांधाबजार का निरीक्षण किया ।वहां प्रधान पाठक एवम एक शिक्षिका अवकाश में थी।।कालखंड में समय पर उपस्थित नहीं होने पर उन्होंने विषय शिक्षक को डांट लगाई एवम कहा कि अपने अपने कालखंड में सभी शिक्षक समय पर उपस्थित होकर अध्यापन करावे।।इसके बाद डीईओ ने ब्लॉक मुख्यालय के सबसे बड़े विद्यालय बालक हायर सेकंडरी अंबागढ़ चौकी का निरीक्षण कर प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here