अजय रामटेके की रिपोर्ट
नारायणपुर में धर्मांतरित लोगो द्वारा जनजाति समाज के लोगो पर प्राणघातक हमले के विरोध में एवं क्षेत्र में बढ़ रहे धर्मांतरण के मामले पर रोक लगाने सर्व हिन्दू समाज द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया
अम्बागढ़ चौकी
हिन्दू समाज अम्बागढ़ चौकी ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र में चल रहे धर्मांतरण पर तत्काल रोक लगाने एवं नारायणपुर में जनजातीय समाज के लोगो पर धर्मांतरित लोगो द्वारा प्राणघातक हमले का विरोध किया,ज्ञात हो कि हाल ही में नारायणपुर में धर्मांतरित लोगो के द्वारा जनजातीय समाज के लोगो पर प्राणघातक हमला किया गया ऐसी ही घटनाएं छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर देखने को मिली है,साथ ही क्षेत्र में भी धर्मांतरण के मामले दिन ब दिन बढ़ रहे है,जिससे क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बिगने की संभावना बनी हुई है।
क्षेत्र में ऐसी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए हिन्दू समाज ने सक्षम अधिकारी तहसीलदार अम्बागढ़ चौकी को ज्ञापन सौप कर धर्मांतरण पर रोक लगाने व कठोर कदम उठाने की मांग की।इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र कोडापे,गुलाब गोस्वामी,दिनेश ताम्रकार, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष मूलचंद भैसवारे,श्रीमती कमलेश सारष्वत,ढालसिंह साहू,देवनारायण कुम्भकार,अधिवक्ता कादिर सिद्दीकी,विमल यादव,आशीष द्विवेदी,सतीश शर्मा,अविनाश त्रिपाठी,काशी निषाद,राजू सिन्हा, आशीष कसार, विकाश खोबरागड़े,रामाधार हिरवानी,गौरीशंकर गुरले,सुरेश नेताम,एवं सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे।