*अंबागढ़ चौकी :—-थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े के कुशल नेतृत्व के चलते खोया हुआ मोबाइल ढूंढ कर मोबाइल को स्वामी को सौंपा गया*

0
90

मनीष कौशिक की रिपोर्ट

जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी

➡️ खोया हुआ मोबाइल ढूंढ कर मोबाइल स्वामी को सौंपा
दिनांक 08.01.2023 को आवेदक हर्ष गढ़े पिता स्वर्गीय कोमल देव गढ़े उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 3 अंबागढ़ चौकी थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें लेख गया था कि आज दिनांक 08.01.2023 को यह अपने काम से तहसील ऑफिस अंबागढ़ चौकी गया था इसी दौरान इसका इस्तेमाली मोबाइल विवो कंपनी का कीमती ₹13000 का रास्ते में कहीं गिर गया, खो गया है, काफी पता तलाश के बाद भी नहीं मिला| आवेदक के आवेदन के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा उक्त मोबाइल की खोजबीन, पतासाजी हेतु प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया, प्रधान आरक्षक 1701 उमेश कुमार यादव एवं आरक्षक 1674 विजय कुर्रे को तत्काल निर्देशित किया| आवेदक के मोबाइल को साइबर सेल मोहला की सहायता से चंद घंटे के भीतर ही ढूंढ कर आवेदक को सौंपा गया| आवेदक ने अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर अंबागढ़ चौकी पुलिस की प्रशंसा करते धन्यवाद ज्ञापित किया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया, प्रधान आरक्षक 1701 उमेश कुमार यादव, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे एवं साइबर सेल मोहला का सराहनीय योगदान रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here