*नेलसनार-मिरतुर-गंगालूर मुख्यमार्ग पर, बेचापाल-ऐटेपाल के मध्य, मुण्डा तालाब के पास सड़क के बीचो-बीच 25 किग्रा का आईईडी बरामद,माओवादियों द्वारा बड़ी वाहन को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से, मार्ग के बीचों-बीच लगाया गया था आईईडी*,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*बीडीएस मिरतुर की टीम द्वारा मौके से सुरक्षित निकाल कर किया गया निष्क्रिय*
*माओवादियों द्वारा बड़ी वाहन को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से मार्ग के बीचों-बीच लगाया गया था आईईडी*
*आईईडी कमाण्ड सिस्टम से लगाया गया था, जिसका स्वीच 100 मीटर दूर था, सुरक्षा बलों की सतर्कता से माओवादियों के नापाक मंसुबो को किया गया विफल*
*डीआरजी, थाना मिरतुर और ऐटेपाल कैम्प छसबल 9/सी कंपनी की संयुक्त कार्यवाही*
बीजापुर:::::::: आज दिनांक 07-01-2023 को नेलसनार-मिरतुर-गंगालूर मार्ग पर डीआरजी, थाना मिरतुर और कैम्प ऐटेपाल छसबल 9/सी समवाय की टीम एरिया डॉमिनेशन, रोड पेट्रोलिंग पर निकली थी ।
रोड पेट्रोलिंग और डि-माईनिंग की कार्यवाह के दौरान बेचापाल-ऐटेपाल के मध्य मुण्डा तालाब के पास से रोड के बीचो -बीच माओवादियों द्वारा लगाये गये 25 किग्रा का आईईडी सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया ।
आईईडी कमाण्ड सिस्टम से लगाया गया था जिसका स्वीच 100 मीटर दूर लगाया गया था ।
माओवादियों द्वारा लगाये गये इस आईईडी में विशेष बात यह थी कि आईईडी एवं इलेक्ट्रिक तार को कार्बन में लपेट कर लगाया गया था जिससे आईईडी मेटल डिटेक्टर से डिटेक्ट न हो पाये।
सुरक्षा बलो की सतर्कता, सूझबुझ से आईईडी बरामद किया गया जिसे मौके पर बीडीएस मिरतुर की टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया ।