* सर्चिंग अभियान में निकले जवानों को मिली आईईडी, डंप विस्फोटक को निकाले बाहर*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
110

* सर्चिंग अभियान में निकले जवानों को मिली आईईडी, डंप विस्फोटक को निकाले बाहर*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

राजनांदगांव::::::::::: जिले के खैरागढ़ पुलिस ने नक्सल अभियान के दौरान गातापार क्षेत्र के कौरूआ के जंगल में आईईडी बरामद किया है।

पुलिस को टिफिन बम समेत घातक विस्फोटक मिले हैं।

एसपी अंकिता शर्मा की सूचना पर डीआरजी व सीएएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार को सर्चिंग अभियान के दौरान कौरूआ-भोथली के पास जंगल रास्ते में एक टिफिन डंप के रूप में मिला,डंप को निकालने पर पुलिस को विस्फोटक गन पावडर, लोहे के स्प्लीनटर बरामद हुआ।

नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से विस्फोटक डंप करने की सूचना थी।

इसके बाद सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में गातापार, डीआरजी व सीएफ के जवान सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने डंप को बाहर निकाला।

इस कार्रवाई में बीडीएस टीम प्रभारी एपीसी पटेल, नक्सल सेल खैरागढ़ प्रभारी गोविंद साहू समेत जिला पुलिस बल, बीडीएस टीम राजनांदगांव एवं डीआरजी जवानों का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here