* विधानसभा के नए उपाध्यक्ष होंगे संतराम नेताम, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
रायपुर:::::::::छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए उपाध्यक्ष संतराम नेताम होंगे। मंगलवार को चुनाव के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा भी मौजूद थी।
विधायक दल की बैठक में संतराम नेताम के नाम पर निर्णय लिया गया। बैठक के बाद इसकी जानकारी मंत्री कावासी लखमा ने दी। बता दें कि मनोज मंडावी के निधन के बाद से विधानसभा उपाध्यक्ष का पद खाली था।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में केशकाल विधायक संतराम नेताम को विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया है।
विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए 5 जनवरी को चुनाव की तिथि तय की गई है। संतराम नेताम कल दोपहर 12:00 बजे से पहले नामांकन दाखिल करेंगे।