भोपालपटनम ब्लाक के मददेड़ साप्ताहिक बाजार में लगा जनसंपर्क विभाग का छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर, ,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
150

भोपालपटनम ब्लाक के मददेड़ साप्ताहिक बाजार में लगा जनसंपर्क विभाग का छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर,

,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

राज्य शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीण हो रहे परिचित

जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन, न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल सहित पुस्तक एवं पत्र-पत्रिकाएं पाम्पलेट एवं ब्रोसर का किया वितरण

बीजापुर – राज्य सरकार चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं अंतिम लोगो को योजनाओं से जोड़ने जनसंपर्क विभाग बीजापुर द्वारा सुदूर क्षेत्रों में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर जिले के सभी विकासखण्डों एवं जिला मुख्यालय में लगाया गया है। अंतिम दिवस सोमवार को भोपालपटनम ब्लाक के मद्देड़ के साप्ताहिक बाजार में प्रदर्शनी लगाया गया जिसमें शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रेरित कर प्रचार सामग्री मासिक पत्रिका जनमन, न्याय का छत्तीसगढ़ मॉडल पुस्तक सहित विभिन्न प्रकार के पत्र-पत्रिकाओं, पाम्पलेट एवं ब्रोसर का वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाएं कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीवगांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, नरवा गरूवा, धुरवा एवं बाड़ी, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें जनप्रतिनिधि सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी ली और जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी की प्रशंसा भी किए जिसमें एक ही स्थान पर सभी योजनाओं की जानकारी मिल रही है। प्रदर्शनी शिविर में उप सरपंच संतोष पुजारी, पंच रामैया दुब्बा, रोजगार सहायक मोहन जागर, ग्राम पंचायत सचिव गड़ेम लक्ष्मैया, रूद्रारम के ग्रामीण पोसक्का, शशि रेखा, ग्राम लोंदेड़ से सीता बड़ा शारदा जव्बा सहित ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here