*आरक्षण बिल को लेकर ,कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन,*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
रायपुर:::::: जनअधिकार महारैली के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपकर आरक्षण संशोधन विधेयक पर शीघ्र हस्ताक्षर करने का आग्रह किया। ज्ञापन में कहा गया छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, इस ज्ञापन के माध्यम से आपका ध्यान आरक्षण विधेयक की ओर आकृष्ट कराना चाहती है।
राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने सर्व समाज के हित में निर्णल लेते हुए प्रदेशवासियों को 76 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलाये जाने का निर्णय लेकर विधानसभा के विशेष सत्र् में आरक्षण संशोधन विधेयक के माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित जनजातियों को उनके आबदी के अनुपात में 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के गरीबों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का विधेयक पारित कर, उसे कानूनी रूप दिये जाने हेतु पारित विधेयक आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जो आज लगभग एक माह से लंबित है।
आदरणीया, वर्तमान में आरक्षण विधेयक लंबित होने से प्रदेश में नवीन भर्तियों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश भी प्रभावित हो रहा है, जिससे सर्व-समाज के हमारे शिक्षित नौवजवान, युवा साथियों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है।