पात्र हितग्राहियों को आसानी से मिले ऋण*,,, ,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,

0
86

*पात्र हितग्राहियों को आसानी से मिले ऋण*,,,

,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,

*जिला स्तरीय त्रैमासिक परामर्शदात्री एवं जिला स्तरीय पुनर्निरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न*
बीजापुर 23 दिसंबर 2022-कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक मे कलेक्टर ने स्व सहायता समूह को सहजता पूर्वक ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए।कलेक्टर ने अधिक से अधिक मत्स्य पालन और पशुपालक किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये जिससे उन्हें अल्प ब्याज पर ऋण की सुविधा उपलब्ध हो सके और वह आसानी से व्यवसाय के लिए धन का प्रबंध कर सके।बैठक में जिले में बैंकिग गतिविधि,साख जमा अनुपात की समीक्षा की गई।उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,जिला व्यापार एवं उद्योग, अन्त्यावसायी वित्त विकास निगम आदि के माध्यम से स्वरोज़गार स्थापना के लिए बैंको को प्रेषित सभी लम्बित प्रकरणो को जनवरी माह तक निराकरण करने के निर्देश दिये।उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा,जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमित हितग्राहियों की मृत्यु होने पर बीमा राशि का भुगतान के लिए बैंक व शासन मिलकर पहल किये जाने की आवश्यकता बताई।अंत मे डीडीएम नाबार्ड ने कलेक्टर महोदय द्वारा वर्ष 2023- 2024 का सम्भावयता युक्त ऋण योजना(PLP)का विमोचन किया गया।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ,नाबार्ड डीडीएम श्री जगदीश ,भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि श्री चिराग ,अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री कृष्ण लाल,सीईओ अन्त्यावसायी श्री योगेश ,उप संचालक पशु पालन श्री एस.एस. राजपूत,सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री मनीष सोनवानी व जिला में कार्यरत सभी बैंकों के संयोजक व शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here