सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान पर कार्यशाला आयोजित,,, ,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
113

सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान पर कार्यशाला आयोजित,,,

,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

बीजापुर 23 दिसम्बर 2022- सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा मांग एवं शिकायत हेतु प्राप्त सभी प्रकार के आवेदन समय-सीमा में निराकृत करें, विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को लाभान्वित करने गांव में प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित करने एवं बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज बंजारे सहित जिला स्तरीय सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि भारत सरकार कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2022 तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर मनाये जाने का निर्णय लिया गया।
भारत सरकार के विषय अंतर्गत समय-समय पर प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर मनाये जाने के संबंध में जनशिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए विशेष शिविर कार्यक्रम आयोजित करने तथा 23 दिसम्बर 2022 को जिले में कार्यशाला आयोजित करने एवं भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये पोर्टल पर कार्यवाही दर्ज करने आदि का दिशा-निर्देश प्रसारित किया गया है।
राष्ट्रव्यापी अभियान प्रशासन गांव की ओर 2022 की सफलता के लिए भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई मीडिया योजना अनुसार सोशल मीडिया ट्वीटर, फेसबुक आदि सहित मल्टीमीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से जनशिकायत निवारण एवं सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार के लिए जिला प्रशासन एवं राज्य प्रशासन द्वारा उठाये गये कदमों के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here