शपथपूर्वक अभिकथन हेतु उपस्थित होने की सूचना,,
,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
बीजापुर 23 दिसम्बर 2022- 18 जनवरी 2016 को ग्राम हिड़मापारा, गोटपल्ली, कोटमपल्ली के जंगल पहाड़ पिड़िया थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना की दण्डाधिकारी जांच किए जाने हेतु संबंधित घटना में मृत के परिवार से श्री उईका सुकलू पिता मासा साकिन गोटमपल्ली शव सुपूर्दनामा साक्षी, श्री आयोम लखमू शव सुपूर्दनामा साक्षी एवं श्री सोड़ी लिंगा पिता सोढ़ी हिड़मा निवासी गोलापल्ली उक्त घटना में घायल थाना कोंटा जिला सुकमा को 9 जनवरी 2023 को न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर के समक्ष शपथपूर्वक अभिकथन हेतु उपस्थित होने को कहा गया है।