*जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया,दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चे पहली बार जाएंगे संभागीय मुख्यालय*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*चित्रकोट, तीरथगढ़, बारसूर,दंतेवाड़ा सहित जगदलपुर के संग्रहालय का करेंगे भ्रमण*
*कलेक्टर श्री कटारा ने बच्चों को सावधानी बरतने और शिक्षकों के मार्गदर्शन का अनुसरण करने की समझाइश दी*
बीजापुर::::::::::उसूर ब्लॉक के दुगईगुड़ा पोटाकेबिन के 65 विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम और कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।दुगईगुड़ा पोटाकेबिन मे तर्रेम,चिन्नागेल्लूर जैसे सुदूर क्षेत्रों के बच्चे है जो पहली बार संभाग मुख्यालय जगदलपुर जाएंगे ।
चित्रकोट, तीरथगढ़, बारसूर, दंतेवाड़ा सहित जगदलपुर के संग्रहालय का भ्रमण करेंगे।कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बच्चों को सुरक्षित आने-जाने और साथ में जाने वाले शिक्षकों के निर्देशो का पालन करने की समझाइश दी।वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं कलेक्टर ने शुभ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल, जिला समन्वयक श्री विजेन्द्र राठौर श्री नरवेद सिह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।