जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मोहला में आज क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी के हाथों मोहला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ।इस हॉस्पिटल से वनांचलवासियों को विशेषज्ञ डॉक्टर्स की सुविधाएं उपलब्ध कराने के इरादे से राजनांदगांव बल्देवबाग स्थित डॉ. कुमुद मोहबे मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ मोहबे एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभि मोहबे ने मोहला में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू करने की योजना को अंतिम रूप प्रदान किया है। जिसका आज उद्घाटन हुआ। शुभारंभ अवसर गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहें।
डॉ. सौरभ मोहबे एवं डॉ. सुरभि मोहबे ने बताया कि नवीन जिला मोहला मानपुर-अं. चौकी में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया। जिसके ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक ब्रांच मोहला में भी गुरुवार खोला गया। हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देंगे। इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन में मुख्यअथिति संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी अध्यक्षता मोहला सरपंच सरस्वती ठाकुर ने की। विशिष्ठ अतिथि संजय जैन सदस्य जीव-जंतु कल्याण बोर्ड छग शासन, जनपद अध्यक्ष मोहला लग्नुराम चंद्रवंशी, उप सरपंच मोहला अब्दुल खालिक खान, राजेन्द्र जुरेसिया,नोहरु कुमेटी,लता साव, नगीना साहू,समाजसेवी मोहला नारायण खंडेलवाल, दिलीप सिंगने,डॉक्टर हेमलता मोहबे पीएचडी,डॉ. महेश मोहबे जनरल फिजिशियन एमडी,डॉक्टर सुरभि मोहबे स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा सौरभ मोहबे शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।