मनीष कौशिक की रिपोर्ट
मानपुर :—-राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का एक दिवसीय समीक्षा बैठक मानपुर में रखा गया था साथ ही क्षेत्र में दौरे में रही बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने भी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के निवेदन करने पर बैठक में सम्मिलित हुई। आयोग की अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में उपस्थित होकर कांग्रेस पार्टी की विचारधाराओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया और कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। बैठक में पखांजुर, भानुप्रतापपुर व औंधी क्षेत्र से सैकड़ों किसान अपनी समस्या को लेकर आये थे।किसानों को देखकर अध्यक्ष द्वारा सज्ञान लिया गया तो जानकारी हुई की अलग-अलग क्षेत्र से आए किसानों ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को अवगत कराते हुए अध्यक्ष को विस्तार से जानकारी दिया गया जिसमें बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम द्वारा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से कन्हैया सिंह राजपूत जिला सचिव कांग्रेस कमेटी राजनंदगांव राष्ट्रीय समन्वयक सूर्य प्रकाश उपाध्याय, प्रदेश महामंत्री नवीन साहू, प्रदेश सचिव मनीष बंसोड़, प्रदेश सचिव साजिद रहमानी, प्रदेश प्रवक्ता मनीष कौशिक, जिला अध्यक्ष श्रवण निषाद, कांकेर जिला अध्यक्ष निताई सरकार, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देवांगन, सारंगढ़ जिला अध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष विनोद डेहरिया, सुखु निषाद,एवं जिले भर के सभी ब्लाक अध्यक्षगण व राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।