सारंगढ़ बिलाईगढ़ वैष्णव महासभा प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यंत्री को दिया “न्यौता”…
वैष्णव समाजिक भवन एवं धर्मशाला हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया जमीन देने की घोषणा….
सारंगढ़: छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल 20 एवं 21 दिसंबर ना प्रदेश व्यापी भेंट – मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसिवां एवं बिलाईगढ़ दौरे पर थे। जहाँ दिनांक 20-12-2022 को प्रोटोकॉल के अनुसार शाम 06 से 08 बजे तक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात हेतु रखा गया था, जिसमे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार के विशेष अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा के प्रतिनिधि मंडल के रूप मे प्रांतीय युवा अध्यक्ष श्री विश्वनाथ कुमार बैरागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री लखन दास महासभा,बिलाईगढ़ अध्यक्ष श्री जितेंद्र वैष्णव,
बिलाईगढ़ सचिव श्री देवदास वैष्णव ने प्रदेश के मुखिया से सामाजिक वार्ता एवं भेंट मुलाक़ात की।
प्रदेश स्तरीय वैष्णव अधिवेशन सारंगढ़ मे वैष्णव समाज करेगा मुख्यमंत्री का सम्मान –
प्रदेश युवा अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ने मीडिया को बताया की अगामी 11 एवं 12 फरवरी को सारंगढ़ मे प्रदेश स्तरीय वैष्णव महासभा के साथ महाधिवेशन होने वाला है। जिसमे भूपेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला निर्माण पर वैष्णव महासभा मुख्यमंत्री को अपना मुख्यातिथि बनाते हुवे गंगाजल के साथ 07 नदियों के जल से कुश अभिषेक कर श्रीफल से तौल कर सम्मान करेगी।
वैष्णव समाजिक भवन एवं सामाजिक छात्रावास हेतु जमीन देने की घोषणा –
सामाजिक प्रतिनिधि मंडल ने समाज नोडल सामुदाईक भवन एवं विद्यार्थियो हेतु छात्रावास के लिए सारंगढ़ मे जमीन की मांग की जिसपर संवेदनशील मुख्यमंत्री ने तत्काल हामी भरते हुवे कलेक्टर दर मे 10% राशि जमा कर वैष्णव समाज को जमीन दिलाने की बात कही जिसे कलेक्टर मेडम द्वारा नोट किया गया।
वैष्णव समाज ने जताया विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े एवं अरुण मालाकार का आभार –
मुख्यमंत्री से भेंट मुलाक़ात कराने एवं अगामी वैष्णव महासभा एवं अधिवेशन मे सहयोग करने की बात को लेकर सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार को साधुवाद प्रदान किया।