*एसपी व कलेक्टर,नक्सल पीड़ित परिवारों के साथ बैठकर किया भोजन, एवं बच्चों की दी खेल सामग्री….पढ़े पूरी खबर……..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट**

0
140

जिला मोहला मानपुर अं0चौकी(छ0ग0)
दिनांक
08/12/2022
थाना मानपुर परिसर में दिनांक 07/12/2022 को शाम 06/00 बजे श्रीमान कलेक्टर महोदय एस जयवर्धने, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय वाय अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पुपलेश कुमार व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्री तोजश्वर दीवान, श्री एच.पी. नायक, थाना प्रभारी मानपुर अनिल ठाकुर, थाना परिसर में नक्सल पीडित परिवार मानपुर, श्रीमान कलेक्टर महोदय और श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थित होकर उनकी निजी और शासकीय समस्याओ को सुने व जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिए सभी पीडित परिवार से उनके परिजनों के स्वास्थ्य के संबध में जानकारी लिये व नक्स्ल पीडित बच्चों को खेल सामग्री दिये, बाद में मानपुर डीआरजी के सभी जवानों से मिलकर रूबरू हुये व उनके निजी और शासकीय समस्याओं को सुने और जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिए व नक्सल पीडित परिवारों एवं जवानो के साथ रात्रि भोजन किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here