थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी दिनांक 01.12.2022
➡️ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना ” *हमर बेटी हमर मान* ” अंतर्गत नगर के महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी
➡️ जिले के पुलिस कप्तान हुए शामिल एनसीसी कैडेट कोर 74 वां स्थापना दिवस के मौके पर
नगर के लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी के छात्र छात्राओं द्वारा एनसीसी कैडेट कोर 74 वां स्थापना दिवस मनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री वाय अक्षय कुमार पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, विशेष अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी श्री पुपलेश कुमार, विशेष अतिथि रमेश त्रिपाठी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, अनिल मानिकपुरी ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेंटी अंबागढ़ चौकी, प्राचार्य एन के मंडावी एवं नगर के अन्य गणमान्य नागरिक थे | इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान श्री वाय अक्षय कुमार ने उपस्थित छात्र छात्राओं को एनसीसी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठोर परिश्रम तथा अनुशासन का पालन
करने गुर सिखाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा *”हमर बेटी हमर मान”* योजना की जानकारी दिया गया एवं छात्र छात्राओं को गुड टच बैड टच, पोक्सो एक्ट, शरीर संबंधी अपराध, ” *अभिव्यक्ति* ” मोबाईल एप तथा साइबर संबंधी होने वाले अपराधों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसी तारतम्य में महिला प्रकोष्ठ जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी द्वारा अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता, बच्चियों एवं महिलाओं को जागरूक होने संबंधी बातों को बताया गया | इस दौरान बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, नगर के गणमान्य, महाविद्यालय परिवार के प्रोफेसर एवं स्टाफ तथा मीडिया के लोग उपस्थित थे|